शशांक द्विवेदी,खजुराहो। मध्य प्रदेश में खजुराहो में 20 से 26 फरवरी तक मुख्य पश्चिम मंदिर समूह परिसर में आयोजित होने वाले 51वें खजुराहो नृत्य समारोह की शुरुआत नृत्य मैराथन रिले से होगी। जिसमें फिल्म अभिनेत्री प्राची शाह की उपस्थिति में शास्त्रीय नृत्यों की मैराथन आयोजित की जाएगी। जिससे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक नया इतिहास स्थापित किया जाएगा।

पति 1 नंबरी तो पत्नी 10 नंबरी: फ्लैट और कार की मालकिन, लेकिन गुजारा भत्ता के लिए खुद को दिखाया गरीब-लाचार, पति ने भी रचा खेल, कोर्ट में खुल गई पोल

वहीं 51वें नृत्य समारोह में भारतीय वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी ‘नाद’, पद्म विभूषण से सम्मानित भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉ. पद्मा सुब्रह्मण्यम की कलाविधान पर आधारित ‘प्रणाम’ की शुरुआत की जा रही है। वहीं नेपथ्य जैसी सांस्कृतिक गतिविधि 51वें नृत्य समारोह से नदारद रहेंगी। हालांकि, इस बार समारोह में ‘नेपथ्य’ जैसी सांस्कृतिक गतिविधि नहीं होगी।

VIDEO : JCB पर चढ़े लोग, कांग्रेस पार्षद के साथ मिलकर लोगों ने किया हंगामा, मटन मार्केट हटाने पहुंची थी निगम की टीम

खजुराहो बाल नृत्य समारोह की भी होगी शुरुआत
51वें नृत्य समारोह के दौरान खजुराहो बाल नृत्य समारोह भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें 10 से 16 वर्ष की आयु तक के कलाकार भाग ले सकेंगे। वहीं स्थानीय चयनित शास्त्रीय नृत्य कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H