Maharashtra: उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र ‘सामना’ में दावा किया गया है कि पुणे (Pune) में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की गुप्त बैठक हुई. इस बैठक में शिंदे ने एक बार फिर CM पद का मुद्दा उठाया था. इस दौरान शिंदे काे गृहमंत्री शाह से मिलने के लिए सुबह 4 बजे तक इंतजार करना पड़ा. मुखपत्र के कॉलम में कहा गया है कि दिल्ली (Delhi) में मराठी साहित्य सम्मेलन और महाराष्ट्र में मराठी भाषा गौरव दिवस तो मनाया गया, लेकिन इन सब में मराठी व्यक्ति का स्वाभिमान और आत्मगौरव कहीं खो गया.

Viral Video: प्रॉपर्टी नाम नहीं करने पर बेटी ने मां को बेरहमी से पीटा, पति के साथ मिलकर बनाया बंधक

उद्धव गुट की शिवसेना-यूबीटी ने अपने मुखपत्र में ‘सामना’ में दावा किया गया है कि 22 फरवरी को अमित शाह और एकनाथ शिंदे के बीच पुणे में गुप्त बैठक हुई थी. कॉलम में कहा गया है कि महाराष्ट्र की बैकडोर पूरी तरह दिल्ली के हाथ में है, और महाराष्ट्र के नेता अमित शाह से मिलने के लिए तड़के 4 बजे तक इंतजार कर रहे हैं.

पति का ‘प्राइवेट पार्ट’ पत्नी ने कूंच डाला: कहा- ‘तुम्हारा करेक्टर ढीला है’ तो गुस्से में लाल होकर दी रोंगटे खड़ी कर देने वाली मौत

मुखपत्र सामना के अनुसार, ”आज महाराष्ट्र में मराठा अस्मिता की सौदेबाजी करने वालों की फौजें खड़ी हो गई हैं. संभाजी महाराज और शिवाजी महाराज के दौर में भी वतनदारी के लिए गद्दारी की जाती थी, और आज भी सत्ता के लोभ में दिल्ली को सलाम किया जा रहा है. मुखपत्र में कहा गया कि, उद्धव ठाकरे से जब बगावत की गई, तब एकनाथ शिंदे ने कहा था कि यह ‘मराठा स्वाभिमान’ की लड़ाई है. लेकिन वही शिंदे आज दिल्ली के दरबार में सर झुकाए खड़े हैं.”

कैफे में ‘गंदा खेल’: 100-200 रुपये में रूम, पुलिस ने छापा मारा तो इस हालत में मिले लड़के-लड़कियां

शाह से मिलने शिंदे को करना पड़ा इंतजार – सामना

सामना में सूत्रों के हवाले से दावा किया कि अमित शाह और एकनाथ शिंदे के बीच सुबह-सुबह क्या बात हुई. इसका उन्होंने ब्यौरा भी लेख में प्रकाशित किया है. सामना में कहा है कि 22 फरवरी को तड़के 4 बजे, कोरेगांव पार्क स्थित ‘वेस्टइन’ होटल में शिंदे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच एक गुप्त बैठक हुई. एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री होते हुए अमित शाह से मिलने के लिए तड़के चार बजे तक इंतजार करना पड़ा.

Shehla Rashid: टुकड़े-टुकड़े गैंग का टैग, अब आर्टिकल 370 हटाने का सपोर्ट! जानें कौन हैं शेहला रशीद?

सामना में प्रकाशित बैठक में हुई चर्चा के अंश

गृहमंत्री अमित शाह: “क्या बात है शिंदे जी? सुबह के 4 बज रहे हैं, इतनी जल्दी क्या है?”

एकनाथ शिंदे: “आपको सब पता है, यहां क्या हो रहा है.”

शाह: “क्या हो रहा है?”

शिंदे: “मेरी और मेरे लोगों की घेराबंदी की जा रही है. मुझे खत्म करने की कोशिश हो रही है. आपने वादा किया था कि मैं ही मुख्यमंत्री रहूंगा.”

शाह: “हमारे 125 विधायक चुने गए हैं. तो आप कैसे दावा कर सकते हैं?”

शिंदे: “मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया.”

शाह: “नहीं, मोदी जी के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया. आप क्या चाहते हैं?”

शिंदे: “मुख्यमंत्री पद!”

शाह: “अभी ऐसा नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री हमारी पार्टी का ही रहेगा. अगर आपको सीएम बनना है तो बीजेपी में विलय करिए. बाहर का आदमी अब महाराष्ट्र का सीएम नहीं बनेगा.”

शिंदे: “फिर मेरी पार्टी का क्या होगा?”

शाह: “वह हमें सौंप दीजिए. पार्टी हमने ही बनाई थी. आप चिंता मत करें.” यह बातचीत खत्म होने के बाद शिंदे होटल से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर साफ निराशा झलक रही थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m