रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में कक्षा पांचवीं बोर्ड परीक्षा में लापरवाही मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में तीनों विकासखंड के परीक्षा प्रभारी विकासखंड अकादमी समन्वयकों को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि लल्लूराम डॉट काम ने खबर प्रकाशन कर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। लल्लूराम डॉट काम ने आज ही “बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाहीः पांचवीं की परीक्षा में राज्य शिक्षा केंद्र की जगह एनसीईआरटी का बांटा पेपर” शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। खबर प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और दतिया, सेवड़ा भांडेर विकासखंड के परीक्षा प्रभारी तो निलंबित कर दिया। जिला पंचायत सीईओ अक्षय कुमार तेम्रबाल ने यह कार्रवाई की है। मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया द्वारा परीक्षा कार्य में लापरवाही करने वाले एपीसी बृजमोहन द्विवेदी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आयुक्त लोक शिक्षण संचानालाय भोपाल को पत्र लिखा है।

बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाहीः पांचवीं की परीक्षा में राज्य शिक्षा केंद्र की जगह एनसीईआरटी का बांटा पेपर

दरोगा की जन्मदिन पार्टी के लिए थाना बना मयखानाः ‘पीले पीले ओ मोरे राजा’.., गाने पर थिरके पुलिसकर्मी,

परीक्षा देकर लापता हुई चार छात्राएं मिलीः एक के बहकावे में आकर तीन अन्य घर से निकली थीं, मामा की

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H