Gold Price Today: आज  1 मई को कितना सस्ता हुआ सोना? जानें अपने शहर के लेटेस्ट Rate...

आज महाराष्ट्र दिवस भी है, जिसकी वजह से शेयर बाजार बंद है.

एमसीएक्स पर सोने का ट्रेड सेकेंड हाफ यानी शाम पांच बजे से रात साढ़े ग्यारह बजे तक होगी.

आज सुबह करीब 7.20 बजे एमसीएक्स पर सोना प्रति 10 ग्राम 94,611 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

यानी इसके दाम में आज करीब 91 रुपए की कमी आयी है. 

जबकि, एमसीएक्स  पर चांदी 94,561 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है, यानी इसमें 2,301 रुपये की गिरावट है.

जानिये आपके शहर में क्या है सोने- चांदी का नया रेट...

मुंबई में सोना का बुलियन रेट 95,710 रुपये प्रति दस ग्राम है जबकि एमसीक्स पर 94,611 रुपये की दर से कारोबा कर रहा है. 

इसी तरह चांदी का बुलियन रेट 95,780 रुपये प्रति किलो है तो वहीं एमसीएक्स पर चांदी (999 सिल्वर फाइन) 94,561 रुपये प्रति किलो है.

चेन्नई में सोने का बुलियन रेट 94,990 रुपये तो वहीं एसीएक्स पर 94,611 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है. 

चांदी 96,060 रुपये प्रति किलो तो वहीं एमसीएक्स पर 94,561 रुपये के हिसाब से बिक रही है.

कोलकाता में सोने का  भाव प्रति 10 ग्राम 94,580 रुपये जबकि एमसीएक्स पर 94,611 रुपये है. 

जबकि चांदी की कीमत 95,650 रुपये तो वहीं एमसीएक्स पर चांदी 94,561 रुपये प्रति किलो के दर से कारोबार कर रही है.

Income Tax Return: ITR के फॉर्म में हुए बदलाव, कौन भर सकता है ITR-4?