देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून से UP के लखीमपुर खीरी जा रही बस मे मनचलो ने दलित किशोरी के साथ अश्लीलता की। बस के चालक सलीम ने बस थाने के आगे रोक दी। पुलिस ने समझाकर बस को रवाना कर दिया। आगे इन युवकों ने अपने आधा दर्जन साथी बुलवा लिए। फिर लड़की को छेड़ा गया।

दलित युवती को बुरी तरह पीटा

सलीम ने बच्ची को बचाना चाहा तो युवक ड्राइवर व परिचालक को पीटने लगे। लड़की को भी पीटा गया। खास बात यह रही की बस मे 50 सवारियां और भी थी, मगर कोई भी सलीम या फिर दलित किशोरी को बचाने नहीं आया।

READ MORE : मासूम बच्ची से दरिंदगी : नैनीताल में तनाव का माहौल, CM धामी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

हमले की वीडियो वायरल

स्थानीय पुलिस ने पीड़ित सलीम, बस के परिचालक व 2 हमलावर युवको का शान्ति भंग मे चालान कर दिया। इन्हे तत्काल जमानत मिल गई। अब हमले की वीडियो वायरल हो रही है।

देखें VIDEO :-