राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल के लव जिहाद की गूंज अब जयपुर तक पहुंच गई है। कथावाचक खुले मंच से इसे लेकर बहन-बेटियों को समझाइश देने लगे हैं। दरअसल, जयपुर में आयोजित कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदू बेटियों को लव जिहाद के खतरे से आगाह किया है। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल सुधारने वाले अपनी बॉडी दिखाकर, 10 रुपए की चाउमीन खिलाकर तुम्हें फंसाने की कोशिश करेंगे। प्रदीप मिश्रा की इस अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: लव जिहादियों के पास कहां से आते थे पैसे? आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन शौक महंगे, फंडिंग करने वालों की जांच शुरू

60-60 रुपए का दो-चार बार मोबाइल रिचार्ज करवाया

विद्याधर नगर में शिवमहापुराण के चौथे दिन प्रदीप मिश्रा ने लव जिहाद से लड़कियों को सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा, “बेटियों, सावधान रहना। ये मोटरसाइकिल सुधारने वाले, दूसरों का पेट्रोल डलवाकर, बाइक पर स्टंट दिखाने वाले 10 रुपए की चाउमीन खिलाकर और अपनी बॉडी दिखाकर तुम्हें फंसाने की कोशिश करेंगे। इसलिए लव जिहाद से सावधान रहना और अपने मां-बाप पर भरोसा कर उन्हें कन्यादान का मौका देना। थोड़ा सा फैशन देखा, 60-60 रुपए का दो-चार बार मोबाइल रिचार्ज करवाया। तुम उनके लिए गाने न लगना ‘तुम्हारे बिना चैन आता नहीं, तेरे सिवा कोई भाता नहीं।’

यह भी पढ़ें: ‘तुम अपनी मां, बहन, भाभियों को नहीं छोड़ते’, असलम पठान के प्रपोजल पर हर्षा रिछारिया का मुंह तोड़ जवाब, सेक्युलर हिंदुओं पर भी फूटा गुस्सा

अब तुम्हें दूसरा चांद का टुकड़ा पसंद आ रहा

उन्होंने कहा- बड़े आश्चर्य की बात है, जिस माता-पिता ने पूरी जिंदगी निकाल दी। पढ़ने के लिए जयपुर भेजा, खर्चा किया, जमीन गिरवी रख दी। मां ने अपना जेवर तुम्हे पढ़ाने के लिए बेच दिया। माता-पिता के लिए तुम चांद का टुकड़े थे। आज तुम्हें वो दूसरा चांद पसंद आ रहा है। थोड़ा समझो। दोस्ती किसी से भी हो, कहीं भी पढ़ो। कह दो कि माता-पिता के बिना कुछ नहीं। जहां मेरे माता पिता चाहेंगे, वो कन्यादान करेंगे। तभी शादी करूंगी नहीं तो मेरे लिए सब धूल है।

पंडित प्रदीप मिश्रा को मिला बीजेपी का साथ

बीजेपी ने पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान का समर्थन किया है। पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा, “जो रिपोर्ट आ रही है उसमें भोली भाली बेटियों को हिंदू नाम बताकर, उनकी मजबूरी में मददगार बनकर, लालच देकर, प्रलोभन देकर फंसाते हैं। उन्हें फंसाने की कोशिश करते हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H