Operation Sindoor In UK Parliament: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि सात समंदर पार ब्रिटेन (Britain) में भी सुनाई दी है। ब्रिटिश संसद में भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ गूंजा है। ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में बोलते हुए पूर्व गृह सचिव और सांसद प्रीति पटेल (UK MP Priti Patel ) ने पहलगाम में आतंकियों की बर्बरता (Pahalgam Attack) की तीखी निंदा की और ब्रिटेन सरकार से भारत के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया।

पाकिस्तान में फिर एयर स्ट्राइक! सीरियल धमाकों से हिला लाहौर, जान बचाने के लिए भागते दिखे लोग, चश्मदीद बोले-मिसाइल से हुआ हमला, देखें वीडियो

पटेल ने सरकार से यह सवाल किया कि क्या हमारी खुफिया एजेंसियां भारत के साथ संपर्क में हैं और क्या वे हमले की जांच में सहयोग कर रही हैं?” उन्होंने मांग की कि ब्रिटेन भारत को सीधा और सक्रिय समर्थन दे, ताकि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती मिल सके।

ट्रैक्टरों में भर-भरकर आईं आतंकियों की लाशेंः लश्कर आतंकी के जनाजे में शामिल हुए पाकिस्तानी सेना के दर्जनों अधिकारी, ऑपरेशन सिंदूर ने खोली आतंकियों के साथ गहरे गठजोड़ की पोल, देखें वीडियो

ब्रिटिश संसद ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी समूह भारत और पश्चिमी देशों दोनों के लिए खतरा हैं और ब्रिटेन को अब इन समूहों की पहचान और कार्रवाइयों पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए। प्रीति पटेल ने कहा,”भारत को अपने बचाव के लिए उचित और आनुपातिक कदम उठाने और उन घृणित आतंकवादी ढांचों को नष्ट करने का अधिकार है।

एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में, पतलून गीली हुई चीन कीः ‘चाइना माल’ की विश्वसनीयता पर फिर उठे सवाल, भारत की ‘कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना’ पॉलिसी ने ड्रैगन को दिया तगड़ा झटका

भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद ने कहा कि प्रीति पटेल  ने यह भी कहा कि यह हमला केवल भारत पर नहीं बल्कि वैश्विक लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी हमला है। उन्होंने ब्रिटिश सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि क्या लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से किए गए इस हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकवादियों का ही हाथ है और क्या सरकार इसे स्वीकार करती है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का निकला ‘सुंदरकांड’ कनेक्शन, रक्षामंत्री ने बताया कैसे भगवान हनुमान जी बने प्रेरणा

पाकिस्तान में छिपे हैं भारत और पश्चिम के दुश्मन
पटेल ने पाकिस्तान की तरफ इशारा करते हुए कहा, “यह वही देश है जहां ओसामा बिन लादेन छिपा था और यह कोई संयोग नहीं कि आतंकवादी नेटवर्क वहां फल-फूल रहे हैं। उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा और हमास के बीच कथित संबंधों की भी चर्चा की और पूछा कि क्या ब्रिटिश सरकार को इनके बीच के किसी प्रकार के सहयोग की जानकारी है।

पाकिस्तान पर डबल अटैकः भारत के बाद बलूच विद्रोहियों ने ताबड़तोड़ हमलों से पाक को हिला डाला, 24 घंटे में दूसरा बड़ा हमला किया, पाकिस्तानी सेना के कई जवानों का खात्मा

ब्रिटेन की संसद में गूंजा ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान के खिलाफ आया बड़ा मैसेज, ब्रिटिश सांसद प्रीति पटेल ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और भारत को आतंकवाद से लड़ने के अधिकार का समर्थन किया. उन्होंने पाकिस्तान में पल रहे आतंकी समूहों को लेकर ब्रिटिश सरकार से कठोर रुख की मांग की। बोलीं- ‘ये वही देश जहां लादेन छिपा था।

Operation Sindoor Video: आसमान से बरसते गोले, तबाह और मलबे में तब्दील होते आतंकी संगठन, देखें भारत ने पाकिस्तान में कैसे की Air Strike

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m