Amazon Cashback Program: Amazon इंडिया पर Prime Day 2025 सेल की शुरुआत होने वाली है. 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर होम अप्लायंसेज़ तक, हर कैटेगरी में बड़े डिस्काउंट्स मिलने वाले हैं. लेकिन उससे पहले कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक नया तोहफा पेश किया है — Amazon Pay Rewards Gold प्रोग्राम.
Also Read This: बाजार गिरा है या मौका आया है? जानिए इस मंदी में कहां लगाएं पैसा और कहां से बनाएं दूरी

Amazon Cashback Program
क्या है Amazon का नया कैशबैक ऑफर?
Amazon की ओर से जारी प्रेस स्टेटमेंट के मुताबिक, यह प्रोग्राम खास उन ग्राहकों के लिए है जो Amazon Pay का इस्तेमाल करते हैं. इसके तहत अगर आप 25 बार Amazon Pay से पेमेंट करते हैं — चाहे वो शॉपिंग हो, बिल भरना हो, UPI से ट्रांसफर या QR कोड स्कैन करना — तो आप इस नए प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हो जाएंगे.
एक बार जब आप क्वालिफाई कर लेते हैं, तो फिर प्राइम मेंबर्स को 5% और नॉन-प्राइम यूजर्स को 3% तक का कैशबैक मिलेगा. यह कैशबैक अलग-अलग कैटेगरी जैसे कि ग्रॉसरी, फैशन, खाना ऑर्डर करना, ट्रैवल बुकिंग और अन्य जगहों पर मिल सकता है.
Also Read This: रीलबाजों की अब बल्ले ही बल्ले : अब REEL बनाने पर सरकार देगी 5000 रुपये, अगर वीडियो बनाने का रखते है शौख तो ये खबर आपके लिए ही है
कहां-कहां मिलेंगे फायदे? (Amazon Cashback Program)
इस Rewards Gold प्रोग्राम के तहत जो रिवॉर्ड्स मिलेंगे, उनका इस्तेमाल Amazon की वेबसाइट और देशभर के करीब 55,000 से ज्यादा पार्टनर मर्चेंट्स के साथ किया जा सकता है. इनमें 5,000 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर्स भी शामिल हैं.
आप Ola, Domino’s, Zomato District जैसे ऐप्स पर भी इसका फायदा ले सकते हैं. इतना ही नहीं, Xbox गेमिंग, JioCinema और Hotstar जैसी सब्सक्रिप्शन सर्विसेज़ पर भी ये रिवॉर्ड्स काम आएंगे.
Also Read This: डिजिटल पेमेंट पर लगेगा ताला? भारत के इस बड़े बैंक में नहीं होगा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन
ICICI Amazon कार्ड यूजर्स को होगा एक्स्ट्रा फायदा
अगर आपके पास अमेजन Pay ICICI क्रेडिट कार्ड है, तो आपको इस प्रोग्राम में कुछ अतिरिक्त बेनिफिट्स भी मिल सकते हैं. वहीं, OnePlus के कुछ प्रोडक्ट्स पर भी आपको एक्सक्लूसिव ऑफर्स मिलने की बात कही गई है.
Prime Day सेल से पहले की बड़ी तैयारी (Amazon Cashback Program)
अमेजन का कहना है कि यह Rewards Gold स्कीम खासतौर पर Prime Day 2025 सेल से पहले ग्राहकों को और ज्यादा सेविंग्स करने का मौका देने के लिए लाई गई है. जो यूजर्स शॉपिंग के साथ-साथ रोज़मर्रा के ट्रांजैक्शन भी अमेजन Pay से करते हैं, उन्हें इसका अच्छा फायदा मिलेगा.
Also Read This: Google New Gemini CLI Tool: AI इस्तेमाल हुआ अब और आसान, डेवलपर्स को मिल रही फ्री ओपन-सोर्स सुविधा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें