Apple का जबरदस्त प्लान: iPhone 17 Pro में मिलेगा ये कूल कलर ऑप्शन, जानिये खास बातें..

अपकमिंग Apple iPhone 17 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि इन्हें ने कलर ऑप्शन के साथ रिलीज किया जा सकता है.

 नए कलर ऑप्शन की बात करें तो अपकमिंग आईफोन 17 प्रो मॉडल ब्लू और कॉपर ऑरेंज कलर में बिक्री के साथ आ सकता है.

नए कलर ऑप्शन के साथ-साथ प्रो मॉडल में कंपनी रियर पैनल की तरह लेंस प्रोटेक्शन कवर भी ऑफर कर सकती है.

ऐसे में चलिए जानते है iPhone 17 की खास बातें...

A19 चिपसेट के साथ ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस, iOS 26 पर चलने वाला, जिसमें नया Liquid Glass डिज़ाइन होगा

सभी मॉडल्स में एंटी-रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले, जो स्क्रैच रेसिस्टेंट होगी. 

सेल्फी कैमरा अब  24MP का हर मॉडल में होगा

Amazon Prime Day Sale 2025: 30,000 रुपये से कम में मिल रहे ये दमदार स्मार्टफोन डील्स,फटाफट करें चेक