BB19: शादी से पहले किसके लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं तान्या मित्तल?

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का एक बयान सामने आया है. जिसे सुनकर घर वाले हैरान रह गए.

तान्या ने बताया कि वो करवाचौथ का व्रत रखती हैं जबकि उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है.

घर में रहकर बाकी कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए तान्या ने बताया कि वो करवाचौथ का व्रत रखती हैं

इसके बाद उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई कि वो ऐसा क्यों करती हैं.

तान्या ने कहा, ‘ये अच्छे पति के लिए किया जाता है शादी से पहले.

इस पर नेहल ने कहा कि ये पति लोग क्या करते हैं अच्छी पत्नी पाने के लिए? जवाब में तान्या ने कहा, ‘मुझे नहीं पता

पर वो मेरे लिए कुछ करे ना करे लेकिन मैं करती हूं क्योंकि मेरा विश्वास है कि अगर मैं सच्चे मन से ये रखूंगी तो मुझे भगवान अच्छा हमसफर देंगे.’

देखिये नीता अंबानी खास लुक…चैंटिली लेस ब्लाउज और पैराइबा नेकलेस