iPhone 17 Pro के इस रंग के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज...
Apple ने इसी महीने अपनी लेटेस्ट सीरीज आईफोन 17 को लॉन्च किया है.
इस बार कंपनी ने एक नया रंग भी पेश किया है जिसे लोगों से खूब प्यार मिल रहा है.
भारत में इस साल iPhone 17 Pro का कॉस्मिक ऑरेंज वेरिएंट यानी लोगों की जुबान पर चढ़ा “भगवा iPhone” जबरदस्त चर्चा में है.
देखने में भले ही रंग की पसंद व्यक्तिगत हो सकती है लेकिन भारतीय यूज़र्स के बीच यह नया शेड सबसे ज्यादा डिमांड में है.
इस रंग की इतनी जबरदस्त डिमांड है कि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max का ऑरेंज वेरिएंट स्टॉक से गायब हो गया है.
कई जगह 5,000 से लेकर 25,000 रुपये तक का ज्यादा पैसे देने पर ही “भगवा iPhone” तुरंत मिल रहा है.
Shardiya Navratri 2025 : नवरात्र के पांचवें दिन होती है मां स्कंदमाता की पूजा, इस मंत्र का जाप कर मां को करें प्रसन्न …
Learn more