SSKTK Box Office Collection: 44 करोड़ से पिछड़े वरुण-जान्हवी, ‘कांतारा’ ने लगाई ऐसी वाट

2 अक्टूबर का दिन जहां ऋषभ शेट्टी के लिए खुशियां लाया. तो वहीं दूसरी ओर वरुण धवन की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का हर बढ़ते दिन के साथ खेल बिगड़ता दिख रहा है.

चार दिन बाद 30 करोड़ तक पहुंची यह फिल्म 44 करोड़ से पीछे चल रहे हैं.

उससे बड़ी टेंशन अब शुरू होने वाली है. जानिए फिल्म बजट निकालने से अब भी कितनी दूर है?

फिल्म ने संडे को 7.75 करोड़ की कमाई की है. 9.25 करोड़ के साथ ही फिल्म की ओपनिंग हुई थी.

जहां दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 5.5 करोड़ था, तो तीसरे दिन 7.5 करोड़ छापे.

वहीं फिल्म के बजट की बात करे तो 80 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है.

Guru Randhawa New Song: कौन है ये Viral Mask गर्ल, जिसे गुरु रंधावा कर रहे लॉन्च…