BJP vs AAP on Yamuna: छठ महापर्व (Chhath Mahaparva) पर यमुना की सफाई को लेकर बीजेपी (BJP) और आप (AAP) पार्टी के बीच जारी जुबानी जंग अब ग्राउंड रिपोर्टिंग पर आ गई है। पहले दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) और विधायक रवि नेगी (Ravi Negi) ने यमुना घाट पर जानकर सफाई का दावा किया। इसके बाद अब आप विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) मैदान में उतरकर रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) सरकार को घेरते हुए कई सनसनीखेज दावा किया।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि दिल्ली में पीएम मोदी के छठ पूजा स्नान के लिए ‘नकली यमुना’ बनाई जा रही है। आप के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि रेखा गुप्ता की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए साफ पानी की नकली यमुना बना रही है। जिसमें वजीराबाद से लाया गया साफ पानी एक पाइप के जरिए चोरी कर डाला जा रहा है। जबकि गरीब पूर्वांचलियों के लिए यमुना प्रदूषित ही है।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ये भी दावा किया कि हमें मालूम है कि बिहार चुनावों के चलते छठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वासुदेव घाट जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए नरेंद्र मोदी जाएंगे यमुना के वासुदेव घाट पर डुबकी लगाएंगे। यमुना का पानी प्रदूषित इसलिए पीने के पानी की पाइप लाइन से एक नकली घाट बनाया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार को गरीब पूर्वांचलियों की फिक्र नहीं है। सौरभ भरद्वाज ने फर्जी घाट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि फर्जीवाड़े के सभी रिकॉर्ड टूटे। साथ कहा कि PM के लिए फिल्टर पानी वाली नक़ली यमुना बनाई गई है और दिल्ली में गरीब पूर्वांचली लोगों के लिए प्रदूषित मल युक्त यमुना है।

एक झूठ छिपाने के लिए बोलने पड़ते हैं 100 झूठ

सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि एक झूठ अगर आप बोले तो उसे छिपाने के लिए 100 झूठ बोलने पड़ते हैं आज ये मुहावरा बीजेपी पर ठीक बैठ रहा है। भाजपा सरकार ने झूठ बोला कि यमुना साफ कर दी। हमने कभी नहीं कहा कि यमुना साफ कर दो, इन्होंने खुद ही सर्टिफिकेट दे दिया कि एक साल के अंदर ही यमुना साफ कर दी।

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने केमिकल डाल बस झाग हटाएं हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वहीं केमिकल जब हमारी सरकार डालती थी वो बीजेपी विरोध करती थी। उन्हीं प्रवेश वर्मा का विभाग वही केमिकल यमुना में डालता है. तमाम हथकंडे अपनाने के बाद भी यमुना साफ नहीं हुई है। DPCC की रिपोर्ट कहती है कि वो पानी पीने तो छोड़िए नहाने के लायक भी नहीं है। इस जल में मल मिला हुआ है, कल को ये यह भी कह सकते हैं कि ये मल अच्छा है पौष्टिक है. इसलिए मिलाया गया।

सौरभ PC ऐसे जैसे खोदा पहाड़ निकली चुहियाः बीजेपी

सौरभ कुमार के इस खुलासा पर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। बीजेपी प्रवक्ता परवीन शंकर कपूर ने एक्स पर कहा, “मैंने सुबह ही कह दिया था की आप, कोई expose नही कर पायेगी और वो ही हुआ, सौरभ भारद्वाज की प्रेस कांफ्रेंस कुछ ऐसी थी कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया – वो भी मरी हुई। शंकर ने आगे कहा कि भाई सौरभ हार की हताशा में इतना बौखला गये हो की अब छठी मैय्या के पूजन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का विरोध करने तक उतर आये हो. साथ ही लिखा, “सौरभ बाबू 10 साल सत्ता में रहे यमुना घाट पर पूर्वांचलियों की Chath पूजा पर रोक लगाई, अब जब बीजेपी और रेखा गुप्ता सरकार यमुना घाट पर स्वच्छ साफ पूजा स्थल विकसित कर रही है तो अब आप उसशपर राजनीतिक ब्यानबाज़ी कर रहे हो शर्म करो।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m