मथुरा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बयान को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं. इन दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन एकता पदयात्रा कर रहे हैं. यात्रा के दौरान उन्होंने राम और राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने तल्ख भरे लहजे में कहा, जिनको राम नाम, वंदे मातरम, जय श्री राम से दिक्कत है वे लाहौर की टिकट कटवा लें.
इसे भी पढ़ें- 1 कमरा, 5 लाशें और डरावना मंजरः पति-पत्नी और तीन बच्चों का मिला शव, इलाके में सनसनी, आखिर एक झटके में कैसे तबाह हो गया हंसता-खेलता परिवार
आगे धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, जिनके पास पैसा नहीं है उनके लिए हम कर्ज लेकर अपने पैसे से टिकट करवाएंगे. जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं. हम मुसलमानों के विरोधी नहीं. हम उनके विरोधी हैं, जो राम और राष्ट्र का नहीं हो सकता है, हम उनके विरोधी हैं जो खाते भारत का हैं और गुणगान उन लोगों का करते हैं. वो आप के चाचा लगते हैं क्या?
इसे भी पढ़ें- कॉल, कांड और कारावासः 87 लाख का चूना लगाने वाला शातिर धराया, जानिए जालसाज के जालसाजी की कहानी
आगे धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि कुछ हमारे हिंदू गीता, गंगा, संतों, सनातन एकता पद यात्रा का विरोध करते हैं. अगर शुगर हो जाती है, तो शुगर चेक कार्रवाई जाती है और जो हिन्दुओं का विरोध करते हैं वो अपना डीएनए टेस्ट करवा लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

