Talha Anjum Wore Indian Flag Video: भारत और कश्मीर की आजादी का जहर उगलने वाला पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम की हेकड़ी निकल गई है। तल्हा अंजुम के यू-ट्यूब को भारत में बैन होने के बाद सारा जोश ठंडा हो गया और पाकिस्तानी रैपर ने रविवार (16 नवंबर) को नेपाल में एक कॉन्सर्ट के दौरान दोस्ती का संदेश देने के लिए मंच पर भारत का झंडा फहराया और उसे अपनी पीठ पर ओढ़कर रैप किया। हालांकि तल्हा अंजुम के इस कदम की पाकिस्तान में आलोचना हो रही है और पाकिस्तान के कई यूजर्स सोशल मीडिया पर अपने देश के रैपर तल्हा अंजुम को ट्रोल कर रहे हैं।
पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम के भारत का तिरंगा झंडा लहराने और उसे ओढ़कर रैप करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि पाकिस्तानी रैपर एक्स पर भारतीय सेना को गालियां देते हैं और अब नेपाल में तिरंगा उठा रहे हैं। ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि ये पीआर स्टंट के अलावा कुछ नहीं है।
ट्रोल करने वाले यूजर्स के लिए तल्हा अंजुम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मेरा दिल नफ़रत के लिए जगह नहीं रखता और मेरी कला की कोई सीमा नहीं है। अगर मैं भारतीय झंडा उठाऊं और इससे विवाद पैदा हो तो भी मैं इसे दोबारा करूंगा। साथ ही पाकिस्तानी मीडिया और पाकिस्तान की सरकार के लिए तल्हा अंजुम ने लिखा कि वो कभी भी मीडिया, युद्ध को बढ़ावा देने वाली सरकार और उनकी प्रचार-योजनाओं की परवाह नहीं करते। तल्हा अंजुम ने कहा कि उर्दू रैप हमेशा सीमाओं से परे रहेगा।
भारत में बैन के बाद निकल गई हेकड़ी
दरअसल पाकिस्तान रैपर तल्हा अंजुम का रैप “कौन तल्हा” पाकिस्तान के अलावा भारत में भी खासा वायरल हुआ था और भारत में भी तल्हा अंजुम के अच्छे खासे यूट्यूब पर सब्सक्राइबर थे। भारत में बैन से पहले तल्हा अंजुम के आखिरी 2 वीडियो में 12 मिलियन व्यूज और 29 मिलियन व्यूज थे। हालांकि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद तल्हा अंजुम ने भारत और कश्मीर की आजादी पर जहर उगला था। इसके बाद भारत सरकार ने तल्हा अंजुम के यूट्यूब अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया था। इसका असर तल्हा अंजुम की रीच पर दिखा। बैन के बाद पोस्ट की वीडियो में सिर्फ 1.2 मिलियन और 6 लाख 41 हजर व्यूज रह गए हैं।

भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता है
वहीं तल्हा अंजुम के ट्वीट्स (एक्स पोस्ट) को देखा जाए तो वह लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं। कभी वह कश्मीर की आजादी के नाम पर भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलते हैं तो कभी पुलवामा जैसे जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए हमलों का दोष भारत पर मढ़त कर पाकिस्तान और उसके आतंकियों का बचाव करते हैं। तल्हा अंजुम एक्स पर भारतीय सेना को अपशब्द भी कह चुका है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

