National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (18 नवंबर 2025) की खबरों में दिल्ली ब्लास्ट से पहले का आतंकी डॉ. उमर का आया VIDEO; अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े 19 लोगों के ठिकानों पर ED की रेड; शाहीन अफरीदी के घर डिनर के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी; यूएस ने भारत के चाय-कॉफी-मसालों पर से 50% टैरिफ हटाया प्रमुख रहा।

1. दिल्ली ब्लास्ट से पहले का आतंकी डॉ. उमर का आया VIDEO

दिल्ली में लाल किला के पास 10 नवंबर को आत्मघाती हमला करने वाले आतंकी डॉ. उमर का नया वीडियो सामने आया है। आतंकी डॉ. उमर नबी ने ये वीडियो दिल्ली ब्लास्ट से पहले बनाया था। इस वीडियो में आतंकी उमर नबी (terrorist Omar Nabi) अकेले है और कैमरे के सामने बैठ कर वीडियो बना रहा है। वीडियो में आतंकी उमर सुसाइड बॉम्बिंग (suicide bombing) को सही ठहरा रहा है। वीडियो में उमर नबी अंग्रेजी में तकरीर दे रहा है कि आत्मघाती हमलावर के लिए मौत अंतिम मंजिल है। भले ही यह समाज-कानून के खिलाफ हो। इससे माना जा रहा है कि वह फिदायीन हमला पहले से प्लान कर रहा था।

पढ़े पूरी खबर…

2. अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े 19 लोगों के ठिकानों पर ED की रेड

दिल्ली धमाका मामले में आतंक की नर्सरी साबित हुई अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े 19 लोगों को दिल्ली में ED ने छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से ED ने 48 लाख से ज्यादा नकद और कई इलेक्ट्रॉनिक समान जब्त किया है. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जवाद अहमद सिद्दीकी को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ़्तारी मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत हुई है. बता दें ब्लास्ट के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 2 FIR दर्ज की थी. आज दिन में ED के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की थी. उनके आवास पर छापेमारी चल रही है. ED को जवाद से जुड़ी फर्मों द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं के सबूत मिले हैं.

पढ़े पूरी खबर…

3. शाहीन अफरीदी के घर डिनर के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी

पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम एक बार फिर विवादों के घेरे में है। रविवार शाम पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी के घर डिनर करने के बाद श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका और तेज़ गेंदबाज़ असिथा फर्नांडो अचानक बीमार पड़ गए। दोनों खिलाड़ियों को तत्काल मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन सुधार न होने पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें तत्काल स्वदेश वापस भेजने का फैसला किया।

पढ़े पूरी खबर…

4. यूएस ने भारत के चाय-कॉफी-मसालों पर से 50% टैरिफ हटाया

 टैरिफ को लेकर भारत पर दादागिरी दिखाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सारी हेकड़ी निकल गई है। अमेरिका में महंगाई बढ़ने पर खुद बैकफुट आए ट्रंप ने भारत के चाय-कॉफी-मसालों पर से 50% टैरिफ हटा दिया है। अमेरिका ने भारत के कॉफी, चाय, मसाले, ट्रॉपिकल फ्रूट्स और फ्रूट जूस जैसे प्रोडक्ट्स पर लगे 50% रेसिप्रोकेल टैरिफ को वापस ले लिया है। इस बात की जानकारी कॉमर्स मिनिस्ट्री ने 17 नवंबर को दी है।

पढ़े पूरी खबर…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

नारायण मूर्ति ने फिर अलापा ’70 घंटे काम’ वाला रागः इन्फोसिस (Infosys) के संस्थापक नारायण मूर्ति ने एक बार फिर ’70 घंटे काम’ वाला राग अलापा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने चीन की कार्य संस्कृति ‘9-9-6 मॉडल’ (China 9-9-6 Working Formula) का हवाला देते हुए कहा कि भारत की रफ्तार को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को लंबे समय तक काम करने की जरूरत है। नारायण मूर्ति ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत है, जो ठीक है, लेकिन चीन की अर्थव्यवस्था भारत से लगभग छह गुना बड़ी है। (पूरी खबर पढ़े)

महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुसीबतः हमेशा विवादों में रहने वाली तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) एक बार फिर मुसीबत में फंसती हुई दिख रहीं हैं। कैश फॉर क्वेरी केस में टीएमसी सांसद पर आफत का पहाड़ टूटने को है। कैश फॉर क्वेरी केस में लोकपाल ने CBI को 4 सप्ताह में चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया है। लोकपाल के इस कदम से कानूनी प्रक्रिया तेज होगी, जिसकी अनुमति दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी दी थी। (पूरी खबर पढ़े)

SIR का खौफ : प.बंगाल-बांग्लादेश बॉर्डर पर लगा भारी जामः बिहार के बाद देशभर में SIR यानि राज्य-स्तरीय पहचान पंजी की शुरूआत होते जा रही है. बिहार चुनाव में इसकी कामयाबी को देखते हुए इसे अब दूसरे राज्यों में भी सिलसिलेवार तरीके से लागू किया जा रहा है. इस प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में अवैध वोटर्स के नाम काटे जा रहे हैं. लेकिन जो वैध हैं उन्हें जोड़ा भी जा रहा है. इस प्रक्रिया का सबसे अधिक खौफ अवैध घुसपैठियों के बीच देखने को मिल रहा है. इसी का असर है कि, पश्चिम बंगाल सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों का भारी जमावड़ा लग गया है. सोमवार सुबह स्वरूपनगर थाना क्षेत्र के हकीमपुर चेकपोस्ट पर सैकड़ों लोग बांग्लादेश लौटने की कोशिश करते देखे गए. बताया जा रहा है कि लोगों में अफवाह फैल गई है कि अवैध रूप से रह रहे लोग राज्य-स्तरीय पहचान पंजी (SIR) शुरू हो गया है और इसी से डर कर ये लोग अपने वतन लौट रहे हैं. (पूरी खबर पढ़े)

साबरमती जेल में बंद डॉ. DEATH की हुई जमकर पिटाईः गुजरात से पकड़े गए आतंकी डॉ. अहमद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. गुजरात की साबरमती जेल में ISKP आतंकी डॉ. अहमद पर हाई सिक्योरिटी सेल में बंद कैदियों ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें उसकी बुरी तरह पिटाई हुई. रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार रात को आतंकवादी को जेल लाया गया था, जहां दूसरे कैदियों ने उसपर हमला कर दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी जान बचाई. (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m