Pakistan Army DG Ahmed Sharif Chaudhry Viral Video: पाकिस्तान सेना और उसके अधिकारी अपनी अजीब हरकतों के लिए बदनाम है। पाकिस्तान सेना के अधिकारी हमेशा कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उनकी जग हंसाई हो जाती है। ताजा मामला पाकिस्तान आर्मी के DG अहमद शरीफ़ चौधरी का है। प्रेस ब्रीफिंग में अहमद शरीफ ने महिला पत्रकार अब्सा कोमल (Absa Komal) को आंख मारी (Ahmed Sharif Chaudhry blinks eye to female journalist)। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अब पूरे देश में उनके प्रोफेशनलिज्म पर सवाल खड़े हो गए हैं।

दरअसल महिला पत्रकार अब्सा कोमल (Absa Komal) द्वारा इमरान खान के बारे में सवाल पूछने पर, जनरल अहमद ने उन्हें आंख मारी, जिसके बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। चौधरी ने खान को ‘मानसिक रोगी’ बताते हुए सेना के खिलाफ जहर फैलाने का आरोप लगाया।

पत्रकार अब्सा कोमल ने प्रेस ब्रीफिंग के इमरान खान पर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि जैसे कि उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा, राष्ट्र-विरोधी और दिल्ली के इशारे पर काम करने वाला बताया जा रहा है। उन्होंने आगे पूछा, “यह पहले की तुलना में कैसे अलग है, या क्या हमें भविष्य में किसी नए घटनाक्रम की उम्मीद करनी चाहिए? चौधरी ने इसके जवाब में कहा कि एक चौथा बिंदु भी जोड़ लें, वह एक जेहनी मरीज (मानसिक रूप से बीमार) भी है। इसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए पत्रकार की ओर आंख मारी।

वीडियो वायरल होते ही पाकिस्तान में छिड़ी बहस

वीडियो X (ट्विटर) पर अपलोड होते ही हजारों लोगों ने इसे शेयर किया और देखते ही देखते यह पाकिस्तान की सोशल मीडिया टाइमलाइन पर छा गया। आलोचकों का कहना है कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कोई नॉर्मल कार्यक्रम नहीं था, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय था। ऐसे समय में सेना के शीर्ष मीडिया अधिकारी का यह व्यवहार बेहद अस्वीकार्य है। कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि महिला पत्रकार के गंभीर सवालों को इस तरह हल्के अंदाज में लेना सेना की प्राथमिकताओं को किस दिशा में ले जाता है।

सेना और इमरान खान के बीच बढ़ी तल्खी

इमरान खान 2024 में सत्ता से हटने के बाद से पाकिस्तानी सेना के प्रति हमलावर रहे हैं। उन्होंने हाल के दिनों में पाकिस्तानी आर्मी के चीफ आसिम मुनीर को मानसिक रूप से अस्थिर और देश के लिए खतरनाक बताया था। उन्होंने कहा था कि मुनीर की वजह से आतंकवाद बढ़ रहा है। वहीं इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। उनकी इन बयानबाजियों के बाद से खान के ऊपर पाक फौज का शिकंजा कसता जा रहा है। उनके सगे संबंधियों से उनकी मुलाकात नहीं होने दी जा रही है। पिछले महीने उनकी बहनों से होने वाली मुलाकात को रोक दिया गया, जिसके बाद काफी बवाल हुआ, आखिरकार सिर्फ एक बहन को मिलने दिया गया।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m