रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया दतिया में तंत्र मंत्र और मंदिर में निर्माण से शुरू हुआ विवाद ऐसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया कि सुनकर हैरान रह जाएंगे l दोनों पक्ष ने ऐसी ऐसी हरकतें की जिसे सुनकर एक बारगी किसी को विश्वास नहीं होगाl बीते दिनों झिरका बाग के रहने वाले मूलचंद्र कुशवाहा की मौत हो गई। उनके विरोधी पक्ष के बल्ली नामक युवक श्मशान घाट पहुंचा और चिता से हड्डियां और राख उठाईं। राख को अपने शरीर पर लपेटा और खोपड़ी की हड्डी भरकर ले गयाl आरोपी बल्ली के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्जकर उसे जेल भेज दिया हैl

खाप पंचायत की तरह फैसला सुनाया

इस सनसनीखेज घटनाक्रम के बाद कुशवाह समाज की पंचायत बैठी और खाप पंचायत की तरह फैसला सुनाया। आरोपी बल्ली कुशवाहा का समाज से हुक्का पानी बंद कर दिया। फैसला सुनाया कि समाज का कोई भी व्यक्ति अपने घर नहीं बुलाएग। बल्ली पर 5100 रुपये का अर्थदंड भी लगाया। समाज के मुखिया अर्थदंड की बात तो स्वीकार कर रहे हैं लेकिन कानूनी कार्रवाई के डर से समाज से निष्कासित करने की बात पर गोलमोल जवाब दिएl

हाथ पैर बांध कर मारपीट की

स्वामी कुशवाहा, सनकुआ समिति अध्यक्ष कुशवाहा समाज दतिया ने कहा- आरोपी की करतूत पता चलने पर दूसरा पक्ष उसके घर पहुंचा और बल्ली के हाथ पैर बांध कर पहले मारपीट की और फिर गंदगी( पॉटी) खिलाई l ये गंभीर आरोप बल्ली ने खुद लगाए है l बल्ली का कहना है कि ये टोना टोटका के पहले खुद ले जाते थे। मंदिर निर्माण के लिए राशि मांग रहे थे इसलिए हमने गुस्से में ये सब किया हैl

स्वामी कुशवाह, सनकुआ समिति अध्यक्ष
वारदात करने वाला बल्ली कुशवाह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H