धनराज गवली, शाजापुर। जिले में अवैध निर्माण पर लगातार प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। इसी बीच शुक्रवार सुबह श्रीराम मंदिर की भूमि पर बने अवैध निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की। दुपाड़ा रोड पर स्थित चामुंडा माता मंदिर के समीप बनी धर्मशाला को तोड़ने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

धूप सेंकने निकली टाइगर फैमिली: तालाब किनारे अठखेलियां करते देख रोमांचित हुए पर्यटक, देखें Video

प्रशासन ने श्रीराम मंदिर की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यह धर्मशाला बिना किसी अनुमति के मंदिर की जमीन पर बनाई गई थी। प्रशासन ने पहले मामले में नोटिस जारी किया था, जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।

दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र, जानें लेटर में पूर्व CM की क्या है मांग

एसडीएम मनीषा वास्कले ने बताया कि, राम मंदिर की भूमि पर 37 निर्माणकर्ताओं को कब्जा हटाने का नोटिस दिया गया है। पूर्व में सभी को कब्जा हटाने की बात कही गई थी। यह कार्रवाई अवैध निर्माण को रोकने और राम मंदिर की भूमि को सुरक्षित करने के लिए की गई है। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने सख्ती से काम लिया और अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। यह कार्रवाई शाजापुर जिले में अवैध निर्माण को रोकने के लिए की गई है और इससे जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m