पटना। कोरोना संक्रमण से बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का निधन हो गया है. वे कोरोना संक्रमित पाये गए थे. उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त सचिव रवि शंकर चौधरी का भी कोरोना से निधन हो गया था.

अरुण कुमार सिंह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी थे. वे मुख्य सचिव से पहले बिहार के विकास आयुक्त का पदभार संभाल रहे थे. उन्हें इसी साल मुख्य सचिव बनाया गया था. जानकारी के अनुसार, 15 अप्रैल को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहीं शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.

मुख्यमंत्री नीतीश ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की. मुख्य सचिव के असामयिक निधन की सूचना मुख्यमंत्री को कैबिनेट की बैठक के समापन के समय मिली. कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि अरुण कुमार सिंह वर्ष 1985 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी थे. वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक कुशल प्रशासक थे. वे एक मिलनसार व्यक्ति थे. विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन किया था. उनके निधन से प्रशासनिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

इसे भी पढ़े- सीएम भूपेश ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- 50 लाख डोज की मांग में सिर्फ 3 लाख मिले, ऑनलाइन वैक्सीन रजिस्ट्रेशन होने से ये वर्ग वंचित

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

लॉकडाउन के चलते किसान बर्बाद, देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें- धूमधाम से शादी करना पड़ा महंगा, दूल्हे के साथ रिश्तेदार भी निकले कोरोना पॉजिटिव, पूरे गांव को दिया था न्योता

इसे भी पढ़ें- खुलासाः नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने की यूनिट, अब तक बेचे;

इसे भी पढ़े- अंतिम विदाई का ख़ौफ़नाक मंजरों को देख भी लोग नहीं ले रहे है कोई सबक, क्या है पूरा मामला, पढ़िए इस रिपोर्ट में…

इसे भी पढ़ें- राजधानी के इस क्षेत्र में शुरु हुआ 24 बिस्तरों का ICU, 30 बेड का बन रहा ऑक्सीजन बेड