बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर लकड़ी तस्करी का कारोबार उभरने लगा है. लकड़ी तस्कर बेखौफ होकर तस्करी कर रहे हैं. पुलिस भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. हाल ही में पस्ता पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. 3 तस्करों को लकड़ी तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: कलेक्टर साहब! रायपुर के बाजारों में जिला प्रशासन के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, कालाबाजारी पर रोक नहीं, आखिर कब सुधरेगी व्यवस्था.. ?

पस्ता पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से कीमती इमारती लकड़ियों की जब्ती की गई है. इसके अलावा एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है. पुलिस ने टीम गठित करके तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

इसे भी पढ़ें:  VIDEO: कलेक्टर साहब! अभी ‘जिंदा’ हैं, तो जी लेने दो, थोड़ा सा ‘जाम’ भी पी लेने दो

पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंचा

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी. इमारती लकड़ियों की तस्करी कर रहे हैं. तस्करी गहनाडाड़ से एक पिकअप में चौखट चिरान लोड कर झारखंड की ओर ले जाने की प्लानिंग हो रही थी. तभी पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंचा. तस्करों के किए कराए पर पानी फेर दिया.

2 लाख 42 हजार रुपये की लकड़ी जब्त

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से 106 नग चौखट चिरान जब्त किया गया है.  इसके अलावा पिकअप वाहन भी जब्त किया है. जब्त लकड़ी की कीमत 2 लाख 42 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

इसे भी पढ़े- मुंबई में IPL मैचेस को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष का बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें

इसे भी पढ़े- चोटिल हैं श्रेयस अय्यर, IPL में नहीं खेलेंगे, जानिए क्या मिलेगी उन्हें पूरी सैलरी ?

read more- Uttar Pradesh: With active cases nearing 10,000 Epidemic Act Extended until June 30th