रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में कोरोना महामारी से बचाव और नियंत्रण के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से चर्चा कर महत्वपूर्ण सुझाव लिए.

बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे तमाम बड़े अस्पताल के डॉक्टरों से भी बातचीत की और उनसे इस दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में बातचीत की. बैठक में मौजूद श्री नारायणा अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली.

डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उद्योगों में ऑक्सीजन सप्लाई बंद करने और रात में भी ऑक्सीजन की आवाजाही शुरू होने से अभी ऑक्सीजन की कमी जैसे कोई भी हालात नहीं बने है.

डॉ खेमका ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को डॉक्टरों ने ये बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी तो बनी हुई है लेकिन पहले से समस्या थोड़ी कम है.

बैठक में मुख्यंत्री को डॉक्टरों ने बताया कि इस लहर के बाद संभवतः तीसरी लहर भी आ सकती है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि तमाम बड़े अस्पताल अभी से इसकी तैयारियां  शुरू कर दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अस्पतालों में आईसीयू और वेंटीलेटर बैड बढ़ाए जाने की बात कही.

घर में ऑक्सीजन की कमी वाले मरीज बाद में हो रहे गंभीर

डॉ सुनील खेमका ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद डॉक्टरों ने ये बताया कि ऐसे मरीज जिनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है वह घर में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर अपना इलाज कर रहे है. ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने और इंजेक्शन की जरूरत होती है. ऐसे मरीज ही बाद में गंभीर हो रहे है और काफी क्रिटिकल होने के बाद अस्पताल पहुंच रहे है. यही कारण है कि प्रदेश में कोरोना से मौतों के आंकड़े काफी ज्यादा आ रहे है.

पैसे इतने न ले कि शिकायतें आए

इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में निजी अस्पताल के डॉक्टरों को ये चेतावनी भी दे दी कि वो मरीजों से स्वास्थ्य विभाग के नियमों के मुताबिक ही शुल्क ले. ऐसा कोई भी अतिरिक्त शुल्क न ले जिससे उनकी शिकायतें पहुंचे. मुख्यमंत्री ने इस आपदा में हर मरीज की मदद करने के लिए भी डॉक्टरों को कहा है.

 ये-ये मौजूद थे बैठक में

इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नीरज बंसोड मौजूद थे. इसके अलावा एम्स रायपुर से डॉ. नितिन एम. नागरकर, श्री बालाजी हॉस्पिटल मोवा के डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक, मेकाहारा से डॉ ओ.पी. सुन्दरानी, बिलासपुर से डॉ. आरपी मिश्रा, डॉ. अमित सोनी, डॉ. देवेश, डॉ. रवि शेखर, रायगढ़ से डॉ. सुभाष, डॉ. मनोज कुमार तथा दुर्ग से डॉ. प्रतिक कौशिक, डॉ. आशीष मित्तल, डॉ. ए.पी. सावंत, अंबिकापुर से डॉ. अभिषेक वाजपेयी, धमतरी से डॉ. सूरज गुप्ता, डॉ. संदीप पटोदा, बाल्को से डॉ. एस. वेंकट कुमार, श्री मेडीसाइन हॉस्पिटल से डॉ. सुशील शर्मा और डॉ. शैलेन्द्र उपाध्याय, डॉ. नवीन शर्मा, श्री राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल से डॉ. संदीप दवे समेत अन्य उपस्थित थे.

आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

  1.  Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.   Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो
  3. Video: रूई जैसे इडली बनाएं घर में, जाने सिक्रेट रेसेपी
  4. रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…
  5. घर पर ट्राय करें आलू और पनीर का ये स्नैक्स, खा कर आ जाएगा मजा…