रोहित कश्यप, मुंगेली। कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. रोजाना नए कोरोना मरीजों के साथ ही मौत की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यही वजह है कि शासकीय व निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों से पूरा बेड फूल हो चुका है. इसमें बहुत सारे ऐसे मरीज है जो घर में रहकर कोरोना की जंग लड़ रहे हैं. तमाम नकारात्मक खबरों के बीच लल्लूराम डॉट कॉम अपने मुहिम के तहत लगातार सकारात्मक खबरे भी आप तक पहुंचा रही है. इसी कड़ी में आज हम मुंगेली के एक एमबीबीएस महिला डॉक्टर डॉ. महिमा सोनी के द्वारा कोरोना मरीजों के उपचार के लिए शुरूआत की गई अभिनव पहल के बारे में बता रहे है. जिन्होंने शानदार सोच के साथ एक नई पहल की शुरुआत की है. उनका मानना है कि होम आइसलेशन में इलाज करा रहे मरीजों को घर में ही रहकर बेहतर उपचार की सलाह मिल जाए तो उन्हें हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इसको ध्यान में रखते हुए मुंगेली प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल सोनी की सुपुत्री एमबीबीएस डॉ महिमा सोनी जो कि मुंगेली शहरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ है. इनके द्वारा मरीजों के मदद के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किया है. डॉ महिमा सोनी उन मरीजों की समस्या का समाधान करेगी जो होम आइसोलेशन में है और उन्हें बेहतर उपचार की सलाह की जरूरत है.

डॉ महिमा सोनी रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मोबाइल के माध्यम से इन मरीजों की समस्या सुनकर समाधान करेगी साथ ही शहरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उनसे सीधे तौर पर भी मुखातिब हो सकते हैं. इसके लिए आप उन्हें उनके मोबाइल नम्बर 7489408467 से सीधे संपर्क कर सकते हैं. वहीं इमरजेंसी की स्थिति में उनसे 24 घण्टे में से किसी भी समय हेल्प लिया जा सकता है.

 

डॉ महिमा सोनी ने lalluram.com से बातचीत के दौरान न सिर्फ अपनी इस मुहिम के बारे में जानकारी दी, बल्कि वैक्सिनेशन के लिए आमजनों से अपील की है कि वैक्सिनेशन के लिए सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. संकट के इस दौर में जहां कई निजी अस्पताल प्रबंधन दवाओं के काला बाजारी व लूट खसोट मचा रहे हैं. लोग सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों का चक्कर काट रहे हैं. ऐसे समय में इस महिला डॉक्टर द्वारा उठाया गया कदम वाकई में सराहनीय है और यह प्रयास अन्य डॉक्टरों के लिए वर्तमान समय को देखते हुए प्रेरणादायक भी है.

 

https://youtu.be/DvlIqEzixFM

read more-  Gasping For Oxygen, Delhi Gets 140 MT Medical Oxygen From Haryana

आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

  1.  Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.   Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…

 

 

  1. मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…