बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में 25 जनवरी को सतीश्री ज्वेलर्स में हुए गोलीकांड के आरोपियों ने पुलिसिया पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपियों ने बिलासपुर, मुंगेली और जांजगीर चांपा जिले में 22 अलग-अलग लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है. उनके निशानदेही पर एक और आरोपी मोनू उर्फ करण को गिरफ्तार किया गया है. इन वारदातों में शामिल दो आरोपी दिनु उर्फ दिनेश बांधेकर (रिटायर्ड फौजी) और राजू कसेर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. लूटे गए पैसे से आरोपी खाने-पीने और अय्याशी में खर्च करते थे.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या, 16 साल की बेटी को जिंदा गाड़ा, बाप और बहन को पत्थर से कूचलकर

पुलिस के मुताबिक दिनेश बांधेकर (40 वर्ष) और राजे कसेर (39 वर्ष) अपने साथी मोनू उर्फ करण यादव (29 वर्ष) बिलासपुर निवासी के साथ मिलकर एक बाइक में बैठकर बैंक, पेट्रोल पम्प, शराब भट्ठी से पैसा ले जाने वाले लोगों की निगरानी कर रेंकी करते थे. जैसे ही व्यक्ति अकेले दिखता था, उसके साथ मारपीट कर डरा धमका कर लूटपाट करते थे. लूटे गए पैसों को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ः शादी के बाद पति नहीं बनाता था संबंध, पत्नी को ऐसा पता चला कि वो समलैंगिक है

आरोपी दिनेश बांधेकर रिटायर्ड फौजी है. इसलिए वो पुलिस की गतिविधियों से अच्छी तरह से वाकिफ था. तीनों आरोपी एक ही बाइक से लूट की घटना को अंजाम देते थे, लेकिन जब तीन सवारी वाले लोगों की चेकिंग होती थी, तो एक आरोपी उतरकर दूसरे साधन से घर चले जाता था. जिससे उन्हें पुलिस से बचने में आसानी होती थी.

इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री की बहू-पोती हत्याकांड मामला: मुख्य आरोपी अजय को पकड़ने में पुलिस के छूट रहे पसीने 

इन तीनों ने 2019 से 2020 के बीच बिलासपुर, मुंगेली और जांजगीर चांपा जिला के क्षेत्रों में 22 लूट की वारदात घटित करना स्वीकार किया है. सकरी थाने में 4 लूट, कोटा क्षेत्र में 4 लूट, मस्तूरी 2, बिल्हा 1, चकरभाठा 4, तखतपुर 2, तारबाहर 1, अकलतरा 1 और लोरमी 3 लूट की वारदात शामिल है. इनके पास से लूटे गए 26 हजार रुपए बरामद किया गया है. आरोपी लूटे गए पैसे खाने-पीने और अय्याशी में खर्च करते थे.

इसे भी पढ़ें- …तो इसलिए लड़कों ने छात्र की कर दी जमकर पिटाई, धमकी देकर मुंडवाया सिर, फिर छोड़ दिया, देखें VIDEO 

https://www.youtube.com/watch?v=R-oDit31cfc