कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय में दिशा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद अशोक सिंह मौजूद रहे। इस दौरान सभी विभागों के कामों की समीक्षा की गई। बैठक में ग्वालियर जिले के विकास की समीक्षा की गई इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक में चंबल वाटर प्रोजेक्ट का मुद्दा भी छाया रहा।
READ MORE: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों और उद्योग जगत के अग्रणी लीडर्स के साथ की वन-ऑन-वन मीटिंग्स, बोले- RIC से नर्मदापुरम में औद्योगिक गतिविधियों में आयेगी तेजी
ग्वालियर सांसद भरत सिंह कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर शहर को जल्द ही चंबल का पानी मिले इसे लेकर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। हालांकि इस दौरान ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने जब विभिन्न विभागों की समीक्षा की तो इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विभागों के प्रेजेंटेशन एलईडी स्क्रीन पर देखे लेकिन अधिकारियों ने इन प्रेजेंटेशन को कभी इंग्लिश तो कभी हिंदी में दिखाया, इस पर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और जब हम विकास की बात कर रहे हो और विभिन्न विभागों की समीक्षा कर रहे हो तब अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया प्रेजेंटेशन हिंदी में ही होना चाहिए। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
READ MORE: MP में मिलर्स की हड़ताल खत्म: धान उपार्जन में होंगें शामिल, खाद मंत्री के प्रयास से मिली 233 करोड़ की बकाया राशि
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद अशोक सिंह भी हुए शामिल
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की गति धीमी होने पर ग्वालियर सांसद भरत सिंह कुशवाह और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने भी सवाल खड़े किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की रेलवे स्टेशन की पुनर्निर्माण का कार्य जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर विकास के मामले में अभी काफी पीछे है और हम प्रयास कर रहे हैं कि ग्वालियर का विकास तेजी से हो। राज्यसभा सांसद अशोक सिंह पहली बार राज्यसभा सांसद बनने के बाद दिशा की बैठक में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगली बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी उसमें ग्वालियर शहर के विकास से जुड़े मुद्दों पर और विस्तृत चर्चा होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक