IPL 2025 : इशांत शर्मा ने 2008 में आईपीएल में कदम रखा था. वो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे. जीटी ने उन्हें 75 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा है.

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का मंच तैयार है. आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ी नई टीमों में नजर आएंगे. इनमें इशांत शर्मा का नाम भी शामिल है. ईशांत शर्मा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने इस लीग के 17 साल में कभी ट्रॉफी नहीं जीती. हैरानी की बात ये है कि इशांत अपने करियर में अब तक 6 अलग-अलग टीमों से खेल चुके हैं, लेकिन एक बार भी टाइटल नहीं जीत पाए.

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का आईपीएल करियर अब तक दिलचस्प रहा है, लेकिन दुर्भाग्य से वह कभी चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं बन सके. 2025 में वह गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलेंगे, जो उनकी आईपीएल करियर की 7वीं टीम होगी. इस बार वो खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे, क्योंकि उनके करियर का यह आखिरी आईपीएल सीजन भी माना जा रहा है.

आईपीएल में इन टीमों के लिए खेल चुके हैं इशांत शर्मा

ईशांत शर्मा ने अपना आईपीएल करियर 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से शुरू किया था. इसके बाद वह डेक्कन चार्जर्स (2011-12), सनराइजर्स हैदराबाद (2013-15), पुणे सुपरजायंट्स (2016), किंग्स इलेवन पंजाब (2017), और दिल्ली कैपिटल्स (2019-24) जैसे टीमों के लिए खेल चुके हैं. अब वह गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा बनेंगे.

इशांत शर्मा का आईपीएल करियर कैसा रहा है?

इशांत शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 110 मैचों में 93 विकेट लिए हैं. उनका सर्वोत्तम प्रदर्शन 12 रन देकर 5 विकेट रहा है. पिछले दो साल (2023-24) में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्रभावी गेंदबाजी की थी, 2023 में उन्होंने 10 विकेट और 2024 में 9 विकेट चटकाए थे.

38 साल ईशांत गुजरात के लिए खिताब जीतना चाहेंगे

इशांत शर्मा की उम्र 36 साल हो चुकी है. हालांकि वो अभी भी एक दम फिट हैं. आईपीएल 2025 में वो गुजरात टाइटंस के लिए प्रभावी प्रदर्शन करना चाहेंगे. इशांत के लिए लिए यह सीजन करियर का एक नया मोड़ होगा, क्योंकि वो इस लीग में 7वीं टीम से खेलने को तैयार हैं. वो उम्मीद करेंगे कि जीटी को चैंपियन बना पाएं.

इशांत शर्मा के साथी रोहित, धोनी, और विराट का आईपीएल सफर कैसा रहा?

इशांत शर्मा के साथ पहले सीजन में रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे स्टार भी खेले थे. इन दोनों दिग्गजों ने अपनी-अपनी टीमों मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ 5-5 बार आईपीएल खिताब जीते हैं. वहीं, विराट कोहली हमेशा से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा रहे हैं, लेकिन 17 सीजन में वह कभी आईपीएल खिताब नहीं जीत सके.