Four Children Died By Drowning In Pond: झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा (Garhwa) जिले के दो तालाब कि इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। लोग इस तालाब को खूनी तालाब कह रहे हैं। दरअसल इस तालाब में पिछले पांच दिनों में आठ बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। मंगलवार को तालाब में नहाने गए एक के बाद एक चार बच्चों की मौत डूबकर हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई भी है। सभी बच्चों की उम्र 8 वर्ष से लेकर के 16 वर्ष के बीच है। वहीं दो घटनाओं में चार बच्चे एक ही तालाब में डूबे, जबकि अन्य चार अलग तालाब में डूबे।

‘हमें पता है यह मसालेदार खबर बनेगी, लेकिन…’, दहेज उत्पीड़न और भरण पोषण से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की ये टिप्पणी, जानें पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला गढ़वा जिले में गढ़वा थाना क्षेत्र के उदसुग्गी गांव का है। गांव के बाबूलाल चंद्रवंशी के दो नाबालिक बेटे जिसमें हरिओम चंद्रवंशी और नारायण कुमार चंद्रवंशी की तालाब में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। वहीं गांव के ही दो अन्य बच्चे लक्की कुमार और अक्षय कुमार की भी डूबने से मौत हो गई। नहाने के दौरान सभी बच्चे खेल रहे थे और अचानक पैर फिसलने के कारण एक दूसरे को बचाने के दौरान चारों बच्चे डूब गए।

अवैध दरगाह पर चला बुलडोजरः कल रात नगर निगम और पुलिस टीम पर हुआ था पथराव, आज सुबह हुआ जमींदोज

आज की घटना से महज चार दिन पूर्व 11 अप्रैल को गढ़वा थाना क्षेत्र के ही हरैया गांव के नदी आराटोली के तालाब में डूबने के कारण चार युवतियों की मौत हुई थी। मृतकों में गढ़वा थाना के ही हरैया गांव की रहने वाली चंदन सिंह की 10 वर्षीय नाबालिक बेटी लाडो सिंह और जितेंद्र सिंह की 22 वर्षीय बेटी अंकिता सिंह शामिल थीं। इसके साथ ही झारखंड के पलामू जिला के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पगार गांव के रहने वाले विशिष्ट सिंह नामक व्यक्ति की बेटी रोमा सिंह और पलामू जिला के ही लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पगार गांव के रहने वाले अभिषेक सिंह की बेटी मीठी सिंह भी मृतकों में शामिल थीं।

एयर होस्टेस का छुआ प्राइवेट पार्टः मेदांता हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रहने के दौरान मेल स्टाफ की करतूत, सीसीटीवी को खंगालने में जुटी पुलिस

बच्चों की मौत से मचा हड़कंप

चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन में ही हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही गढ़वा जिला के एसडीओ संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली। पिछले 5 दिनों में गढ़वा थाना इलाके के दो अलग-अलग गांव के तालाब में डूबने से 8 बच्चों की मौत हो चुकी है।

BJP नेता की हत्या, आरोपी ने पुलिस थाने पहुंचकर किया सरेंडर, भाजपा शासित राज्य में दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या से मचा हड़कंप- BJP Leader Murder

पुलिस अधिकारियों ने ली घटना की जानकारी

महज चार दिनों में दो अलग-अलग तालाबों में डूबकर कुल 8 बच्चों की मौत से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। तालाब को स्थानीय लोग अब मौत वाला तालाब भी कहने लगे है। फिलहाल गढ़वा जिला के एसडीएम संजय कुमार सहित स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना के संदर्भ में जानकारी ली है।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m