Maharashtra BJP Candidate List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 99 कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया गया है। पार्टी ने वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis ) को नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं, कामठी से चंद्रशेखर बावनकुले को टिकट दिया गया है। नंदुरबार से विजय कुमार गवित, धुले से अनूप अग्रवाल और मंगल प्रभात लोढ़ा को मालावार हिल्स सीट से टिकट दिया गया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है। इसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) शामिल है। सीट शेयरिंग को लेकर पिछले दिनों हुईं लंबी बैठकों के बाद आज बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है।
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को कोलाबा से और नितेश राणे को कंकावली से टिकट मिला है। नार्वेकर शिवसेना और NCP विधायकों की सदस्यता खत्म नहीं करने को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहे हैं। नितेश राणे मुस्लिम विरोधी बयानों को लेकर अभी विवादों में हैं।
Delhi Bomb Blast: दिल्ली बम ब्लास्ट पर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, NIA करेगी मामले की जांच
निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें