इस कोरोना संकट के वक्त पूरा देश एक साथ खड़ा नजर आ रहा है. इसी बीच संकट की इस घड़ी में कांग्रेस ने भी एक कदम आगे बढ़ाया है. जिससे देश के करोड़ों लोगों को राहत मिल सकेगी. इस पहल का नाम है Hello Doctor.

कांग्रेस ने लोगों की मदद के लिए इसी कड़ी में ‘Hello Doctor’ नाम से एक नई पहल शुरू की है. राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए देशभर के सभी डॉक्टर्स से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है. इस ट्वीट को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी रि-ट्वीट किया है.

इसके तहत कांग्रेस ने एक कैंपेन को लॉन्च किया है. जिसमें डॉक्टर्स कोरोना मरीज की मदद रजिस्ट्रेशन की एक प्रक्रिया पूरी करने के बाद करेंगे.

ट्वीट कर क्या कहा राहुल गांधी ने

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, भारत को आज एक साथ खड़े होकर अपने लोगों की मदद करने की आवश्यकता है. हमने ‘हेलो डॉक्टर’ नाम से एक मेडिकल एडवाइजरी हेल्पलाइन शुरू की है. प्रिय डॉक्टर्स और मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल्स हमें आपकी आवश्यकता है. राहुल गांधी ने इस अभियान से जुड़ने के लिए एक लिंक भी साझा की है. कांग्रेस ने इस कैंपेन को लॉन्च करते हुए लिखा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर्स से आग्रह करते हैं कि वो फोन पर कोरोना मरीजों की अपने अनुभव से सहायता करें. इस अप्रत्याशित स्वास्थ्य संकट के समय में राष्ट्र हम सभी से दया, सहयोग की हम सबसे उम्मीद करता है. यदि आप डॉक्टर हैं तो देश के मरीजों के परामर्श के लिए कृपया AICC के ‘हेलो डॉक्टर इनीशिएटिव’ पर खुद को पंजीकृत करें.

आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

  1.  Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.   Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो
  3. Video: रूई जैसे इडली बनाएं घर में, जाने सिक्रेट रेसेपी
  4. रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…
  5. घर पर ट्राय करें आलू और पनीर का ये स्नैक्स, खा कर आ जाएगा मजा…