भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर भुवनेश्वर के गीत गोविंद सदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 9 जून 2024 को PM मोदी का तीसरी बार शपथ ग्रहण ऐतिहासिक था, और उनकी सरकार ने 11 सालों में देश को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

CM माझी ने PM मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 की समाप्ति, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, ट्रिपल तलाक पर रोक, एकीकृत GST लागू करना और कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी कदमों को केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धियां बताया. उन्होंने विश्व बैंक की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 13 वर्षों में भारत में अत्यधिक गरीबी 27.1% से घटकर 5.3% रह गई है, जिसके परिणामस्वरूप करीब 27 करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी से बाहर निकले हैं. इसके अलावा, आयुष्मान भारत, PM किसान सम्मान निधि, PM आवास योजना, स्वच्छ भारत, जन धन योजना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं ने आम लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं.

CM माझी ने अपनी सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 12 जून 2024 को उनकी पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों जैसे सुभद्रा योजना, धान की खरीद पर 800 रुपये अतिरिक्त, श्री जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोलना और 500 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड ने जनता का भरोसा जीता. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने एक साल में साढ़े चार करोड़ ओडिशावासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफलता हासिल की है. लोग उनकी सरकार को ‘लोक सरकार’ और उन्हें ‘लोक मुख्यमंत्री’ कहने लगे हैं.

CM ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की बात दोहराई और कहा कि चपरासी से लेकर IAS तक, कोई भी भ्रष्टाचारी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत कार्रवाई का प्रतीक है, जिसने विश्व स्तर पर देश की साख बढ़ाई है.