भोपाल। MP IPS TRANSFER: मध्य प्रदेश शासन ने देर रात 4 सीनियर अफसरों का तबादला कर दिया। इन अफसरों में ए साई मनोहर, मीनाक्षी शर्मा, मनीष शंकर शर्मा और DP गुप्ता जैसे अफसर शामिल हैं। बता दें कि DP गुप्ता को विवादों के बाद परिवहन आयुक्त पद से हटाया गया था। उस समय  वह परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 

देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?

ए साईं मनोहर बने ADG साइबर

मीनाक्षी शर्मा  विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एमपी भवन दिल्ली  बनी

मनीष शंकर शर्मा एडीजी रेल पुलिस मुख्यालय बने

डीपी गुप्ता ए डी जी सामुदायिक पुलिस PHQ बने

विवादों में रहे हैं DP गुप्ता

बता दें कि इन अफसरों में से सबसे ज्यादा विवादों में DP गुप्ता का नाम है। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई और विवादों के बीच 2 जनवरी को सरकार ने परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता को पद से हटाकर वापस पुलिस मुख्यालय भेज दिया था। उनकी जगह ADG विवेक शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब करीब एक महीने बाद उन्हें ADG सामुदायिक पुलिसिंग, RTI, लोक सेवा गारंटी, कोऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मेनुअल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H