कुंदन कुमार, पटना. एनआईटी बिहटा के छात्र प्रशांत पाल ने कल रविवार (20 अप्रैल) को खुदकुशी कर ली थी. थर्ड ईयर के छात्र ने पहले सुसाइड नोट लिखा फिर बिहटा के पाली के पास जाकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. प्रशांत पॉल यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला था, पिछले चार-पांच साल से उसके हाथ से पसीना निकल रहा था, जिससे वह डिप्रेशन में चला गया था.

मौत के लिए किसी नहीं ठहराया जिम्मेदार

शनिवार की शाम प्रशांत पॉल हॉस्टल से निकाला और करीब 3 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन के आगे खुद कर जान दे दी. सीआरपी ने 21 साल के प्रशांत का शव पाली स्टेशन से पश्चिम पाली हाल के पास बरामद किया है. प्रशांत ने अपने सुसाइड नोट में किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है.

डिप्रेशन में चल रहा था प्रशांत

एनआईटी में रहने वाले छात्रों ने कहा कि, कुछ दिन पहले से ही उसकी हालत खराब थी और वह डिप्रेशन में चल रहा था. पटना पुलिस ने उनके अभिभावक को सूचना दे दी है. अभिभावक के आने के बाद ही किसी भी तरह की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशांत पॉल के द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को भी जब्त कर लिया है और अपने तरीके से अनुसंधान कर रही है.

ये भी पढ़ें- शादी के मंडप से अचानक फरार हुआ दूल्हा, दुल्हन ने लगा दी छत से छलांग, दोनों पक्षों के बीच हुआ जमकर हंगामा