Operation Sindoor Latest News: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के सांसद दुनिया को जानकारी देंगे। इसके लिए केंद्र सरकार सभी दलों के चुनिंदा सांसदों को विदेश दौरे पर भेज रही है। इसके लिए मोदी सरकार ने ऑल पार्टी डेलिगेशन बना दी है। यह डेलिगेशन अमेरिका, UK, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE जाएंगे और उसके बाद पाकिस्‍तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठे प्रचार की पोल खोलेगा। ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार की मल्टी पार्टी डेलिगेशन की लिस्ट में शशि थरूर का भी नाम है। मगर कांग्रेस की लिस्ट में शशि थरूर का नाम गायब है।

ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया के सामने भारत का पक्ष रखेंगे थरूर-ओवैसी : अमेरिका, UK, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE जाएंगे; भारतीय सांसदों के डेलिगेशन का होंगे हिस्सा

जी हां, सरकार ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें शशि थरूर का नाम है। मगर जयराम रमेश ने जो कांग्रेस की ओर से लिस्ट जारी की है, उसमें शशि थरूर हैं ही नहीं। दरअसल, केंद्र सरकार ने विदेशों में डेलिगेशन का नेतृत्व करने के लिए सात सांसदों को चुना है। सांसदों के डेलिगेशन में अलग-अलग पार्टियों के सांसद शामिल होंगे। शशि थरूर को सरकार ने अमेरिका जोन की कमान सौंपी है। वह कुछ यूरोपीय देशों में भी पाकिस्तान की पोल खोलेंगे।

ओवैसी ने फिर पाकिस्तान पर कसा तंज; कुत्ते से तुलना करते हुए, बोले- दुआ करें कि पड़ोसी की दुम अल्लाह सीधा कर दे

सरकार के मुताबिक, सातों डेलिगेशन को ये सांसद लीड करेंगे

  • शशि थरूर (कांग्रेस)
  • रविशंकर प्रसाद (भाजपा)
  • संजय झा (जदयू)
  • बैजयंत पंडा (भाजपा)
  • कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके)
  • सुप्रिया सुले (एनसपी)
  • श्रीकांत शिंदे (एनसीपी)

हालांकि, कांग्रेस ने अपनी ओर से जो नाम सरकार को दिया है, उसमें तो शशि थरूर का नाम ही नहीं। जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से बात की। कांग्रेस से कहा गया कि वह पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख समझाने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के लिए 4 सांसदों के नाम दे। कल यानी 16 मई को दोपहर तक लोकसभा में विपक्ष के नेता ने संसदीय कार्य मंत्री को पत्र लिखकर कांग्रेस की ओर से निम्नलिखित नाम दिए।

  1. आनंद शर्मा, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
  2. गौरव गोगोई, उप नेता, कांग्रेस लोकसभा
  3. डॉ. सैयद नसीर हुसैन, सांसद, राज्यसभा
  4. राजा बरार, सांसद, लोकसभा

शशि थरूर ने क्या कहा

इस बीच खुद शशि थरूर ने भी एक्स पर पोस्ट किया और सरकार की ओर से डेलिगेशन में शामिल किए जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने लिखा, ‘भारत सरकार ने हालिया घटनाओं पर देश का पक्ष रखने के लिए पांच प्रमुख देशों की यात्रा के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का जो न्योता मुझे दिया है, उससे मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जब बात राष्ट्रहित की हो और मेरी सेवाओं की जरूरत हो, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। जय हिंद!’

ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का कबूलनामा: शहबाज शरीफ ने खुद बताया, भारत के हमले में नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकाने हुए तबाह

थरूर पर बवाल बढ़ना तय

राजनीतिक पंडितों का कहना है कि शशि थरूर के नाम पर बवाल और बढ़ेगा। जब शुक्रवार को सरकारी डेलिगेशन में शशि थरूर के नाम की चर्चा थी, तभी कांग्रेस ने कहा था कि नाम तय करना कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। पार्टी ने कल भी कहा था कि नाम हम तय करेंगे। अब आज नाम तय कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि खुद राहुल गांधी ने नाम तय किया है और इसमें थरूर का नाम नहीं है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m