Delhi Rain Video: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक हुई झमाझम बारिश ने एक तरफ, जहां भीषण गर्मी से तो राहत दी। साथ ही बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सूरत बिगाड़ कर रख दी। दो घंटे की तेज बारिश ने दिल्ली की बीजेपी सरकार की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। रेखा सरकार की तैयारियां फुस्स साबित हुईं। गलियों औक कॉलनियों से लेकर सड़कों पर पानी भर गया। उसके बाद ट्रैफिक जाम ने दिल्ली वालों को रूला कर रख दिया।

शेख हसीना का मोहम्मद यूनुस पर बड़ा हमला, बोलीं- यूनुस ने अमेरिका को बेच दिया बांग्लादेश, इन्होंने बांग्लादेश की संप्रभुता नष्ट कर दी

दिल्ली के मोतीबाग, मिंटो रोड, एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास जलभराव से सबसे अधिक परेशानी लोगों को हुई। सड़कों पर तीन से चार फुट पानी होने के कारण वाहनों को निकलने में दिक्कतें हुई। दिल्ली के मिंटो रोड पर भारी जलभराव के कारण एक कार डूब गई। AAP ने X पर कई पोस्ट के जरिए राजधानी के कई जलमग्न इलाकों कई तस्वीरें साझा कीं। आप ने सोशल मीडिया पर, “दिल्ली में थोड़ी देर की बारिश होती है और सड़कें लबालब भर जाती हैं।

मानसून से पहले ‘कुदरत का कहर’ शुरूः शिमला में बादल फटने से तबाही, सैलाब में बही कई गाड़ियां, भारी नुकसान की आशंका

दरअसल शनिवार-रविवार (24-25 मई) की दरमियानी रात करीब 1 बजे तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए। दिल्ली में रातभर भारी बारिश और आंधी के कारण कई इलाकों में पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए। कई इलाकों में बड़े पैमाने पर जलभराव हो गया, जिसकी वजह से दिल्ली में रहने वाले लोग बारिश के कई घंटों बाद भी परेशान दिखे।

पानी-पानी दिल्लीः Delhi-NCR में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी, कारें डूबी, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित; एयरलाइंस कंपनियों ने जारी की एडवाइजरी

बारिश के कारण ITO, मिंटो रोड, धौला कुआं, द्वारका, महिपालपुर, दिल्ली कैंट, मोती बाग, मूलचंद और रिंग पर कई घंटों बाद तक पानी भरा हुआ है, ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित है। इन सड़कों पर पानी लबालब भरा है. तीन रेलवे अंडर पास भी भारी बारिश की वजह से लबालब भर गया। दिल्ली में धौला कुआं पर बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली। दिल्ली कैंट इलाके में एक बस और एक कार पानी में डूब गई।

Sex Education: सहमति से बना ‘यौन संबंध’ अपराध की श्रेणी से होगा बाहर, सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को ‘सेक्स एजुकेशन’ पर पॉलिसी बनाने जारी किया नोटिस

आप ने साधा निशाना

AAP पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई पोस्ट के जरिए राजधानी के कई जलमग्न इलाकों जैसे धौला कुआं, दिल्ली कैंटोनमेंट और आईटीओ की कई तस्वीरें साझा कीं। पोस्ट में कहा, “दिल्ली में थोड़ी देर की बारिश होती है और सड़कें लबालब भर जाती हैं. ये सड़कें BJP के चार खटारा इंजन वाली सरकार की कहानी बता रही हैं…”

भारत ने रचा इतिहासः बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी, जापान भी छूटा पीछे, अब निशाने पर जर्मनी

चार इंजन वाली सरकार की नाकामी की कहानीः AAP

आम आदमी पार्टी के अनुसार, दिल्ली में ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां जलभराव न हुआ हो, जो बीजेपी की चार इंजन वाली सरकार की नाकामी की कहानी बयां करता है। मिंटो ब्रिज का वीडियो पोस्ट कर AAP ने कहा, मिंटो ब्रिज के नीचे जरा सी बारिश में ऐसा जलभराव हो गया, जिसमें एक कार ही डूब गई। पिछले दिनों मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री परवेश वर्मा यहां फोटोशूट करवाकर गए थे, लेकिन उन्होंने यहां सिर्फ फोटोशूट कराया, कोई काम नहीं किया। यह इसी का नतीजा है कि जलभराव में कार डूब गई।

असदुद्दीन ओवैसी ने विदेशी धरती से पाकिस्तान को ललकारा, कहा- लोगों की हत्या के लिए धर्म का इस्तेमाल किया, जब तक पाक को…’,

दिल्ली के वीआईपी इलाकों में गिने जाने वाले चाणक्यपुरी में भी जलजमाव की स्थिति दिखी। AAP ने पोस्ट कर कहा, “चाणक्यपुरी दिल्ली के सबसे VIP इलाकों में से एक है और यहां कई देशों के दूतावास हैं। चार इंजन की सरकार में यहां भी जरा सी बारिश में जलभराव हो गया है।

कोरोना से 24 घंटे में 2 की मौत: 27 नए केस मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 363 पहुंची; केंद्र सरकार ने ए़डवाइजरी जारी की

पानी में डूब गईं महंगी कारें

दिल्ली में एयरपोर्ट इलाके के पास अंडरपास में जलभराव हो गया, जिसके कारण BMW और मर्सिडीज जैसी गाड़ियां पानी में बंद हो गईं। दिल्ली से एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मुख्य अंडरपास में रात की बारिश के कारण काफी ज्यादा जल जमाव हो गया। यहां दर्जनों गाड़ियां पानी में डूब कर खराब हो गईं। कई महंगी गाड़ियां निकल नहीं पाईं, उनको कर मलिक अंडरपास के पानी में ही छोड़कर चले गए हैं।

कहां कितनी बारिश हुई

  • सफदरजंग: 81 मिमी
  • पालम: 68 मिमी
  • पूसा: 71 मिमी
  • मयूर विहार: 48 मिमी

दिल्ली के कई इलाकों में 5 से 8 सेंटीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

विमान सेवाएं प्रभावित

मौसम खराब होने की वजह से हवाई यातायात भी प्रभावित हुई है. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तेज तूफान और भारी बारिश की वजह से 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं है। तूफान के दौरान 25 से अधिक उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया है। इंडिगो ने एक्स पर जानकारी दी है कि दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से हवाई उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जान लें।

Mann ki Baat: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी में किया ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र, स्वस्थ सेहत पर जोर देते हुए कहा-‘फिट इंडिया ही स्ट्रॉन्ग इंडिया की नींव’

IMD ने दी थी पहले से चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार को साफतौर पर कहा था कि अगले कुछ घंटे उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, यह वेदर सिस्टम पश्चिमी विक्षोभ के कारण बना है, जो राजस्थान होते हुए दिल्ली और फिर उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली और NCR (नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाज़ियाबाद). हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों के लिए बारिश और तेज हवा का रेड अलर्ट जारी किया था।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m