Reliance Share Buy: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 1 परसेंट से ज्यादा बढ़कर 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुँच गए. जेफरीज ने रिलायंस ग्रुप (Reliance Share Buy) पर अपना बुलिश नजरिया दोहराया. ब्रोकरेज ने कंपनी के सभी बड़े बिज़नेस वर्टिकल्स में मजबूत मोमेंटम और 2026 में उम्मीद के मुताबिक कई कैटलिस्ट का जिक्र किया. RIL का स्टॉक आज 1.1 परसेंट बढ़कर ₹1,580 पर ट्रेड कर रहा है. इसने साल-दर-साल 29 परसेंट का रिटर्न दिया है.
Also Read This: Nse India Update News: निफ्टी 50 ऑल-टाइम हाई पर, अब जानिए प्रॉफिट बुकिंग की सीक्रेट कहानी

निफ्टी से बेहतर परफॉर्म किया- Nse India Update News
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने NSE निफ़्टी से बेहतर परफ़ॉर्म किया है. निफ़्टी ने साल-दर-साल सिर्फ़ 10.5 परसेंट का रिटर्न दिया है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने साल-दर-साल 29 परसेंट का रिटर्न दिया है. रिलायंस (Reliance Share Buy) का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन अब ₹21.35 लाख करोड़ है. जेफ़रीज़ ने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ पर ₹1,785 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ कॉल बनाए रखा है. इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से 14% से ज़्यादा की बढ़त.
ब्रोकरेज नोट में कहा गया है कि रिलायंस के तीन मुख्य बिज़नेस, जिसमें डिजिटल सर्विस, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स शामिल हैं, FY26 की शुरुआत से डबल-डिजिट ग्रोथ दे रहे हैं. ब्रोकरेज ने आगे कहा कि जियो का आने वाला IPO जल्द ही टैरिफ बढ़ाने का रास्ता बना सकता है, जिससे टेलीकॉम सेगमेंट को और बढ़ावा मिलेगा.
Also Read This: कौन-सा ‘फॉल्स सिग्नल’ हिला गया पूरी Crypto Market को? जानिए टॉप कॉइन्स का ताजा हाल
अच्छी कीमत पर शेयर उपलब्ध हैं- Nse India Update News
जेफरीज़ ने कहा कि रिलायंस के फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) बिज़नेस को 2026 में अच्छी फॉलोइंग मिल सकती है और इसका वैल्यूएशन ज़्यादा हो सकता है, जिससे अच्छी ग्रोथ होगी. कंपनी के नए एनर्जी प्लान और गूगल के साथ इसकी डेटा-सेंटर पार्टनरशिप से और फ़्यूल मिलेगा.
इसके अलावा, RIL स्टॉक अपने लॉन्ग-टर्म मीन EV/EBITDA मल्टीपल से नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे (Reliance Share Buy) एक हेल्दी रिस्क-रिवॉर्ड पोज़िशन बनी हुई है. यह भी स्टॉक की मज़बूत कीमत में योगदान देता है.
Also Read This: गेमर्स के पैसों पर किसने खड़ी की दीवार? ED ने WinZo के संस्थापकों को पकड़ा, जानिए 505 करोड़ की कहानी?
जेपी मॉर्गन भी इस स्टॉक से इम्प्रेस है- Reliance Share Buy
जेफरीज, दूसरे ब्रोकरेज के साथ, स्टॉक पर बुलिश नज़रिया रखते हैं. जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर अपनी ‘ओवरवेट’ रेटिंग बनाए (Reliance Share Buy) रखी है. इसमें कहा गया है कि FY24-25 में रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स में जो कमजोरी देखी गई थी, वह अब पीछे छूट गई है.
मौजूदा रिफाइनिंग की मजबूती से अर्निंग्स अपग्रेड की गुंजाइश है. इसमें Jio IPO, टैरिफ में उम्मीद के (Reliance Share Buy) मुताबिक बढ़ोतरी, नए एनर्जी बिजनेस शुरू होने और मजबूत रिटेल ग्रोथ जैसे पॉजिटिव फैक्टर्स की ओर भी इशारा किया गया है, और आगे चलकर स्टॉक में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है.
Also Read This: NSE India Update: बाजार में मंदी-तेजी का अनोखा खेल, बाजार के पीछे क्या कहानी छिपी है?
नए एनर्जी बिजनेस को लेकर उत्साह- Reliance Share Buy
इसके अलावा, ब्रोकरेज कंपनी के नए एनर्जी बिजनेस को लेकर ज्यादा पॉजिटिव लग रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में अपने मॉडल में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग वर्टिकल को शामिल करने के बाद (Reliance Share Buy) अपना प्राइस टारगेट बढ़ाया है.
वहीं UBS ने मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन और इंसुलेटेड क्रूड सोर्सिंग का हवाला देते हुए अपनी ‘बाय’ रेटिंग दोहराई है. हाल ही में रॉयटर्स की एक (Reliance Share Buy) रिपोर्ट में बताए गए LSEG डेटा के मुताबिक, रिलायंस पर एवरेज एनालिस्ट रेटिंग ‘बाय’ बनी हुई है, जिसका मीडियन टारगेट प्राइस Rs 1,685 है.
Also Read This: आखिर Paytm ने उठाया कौन-सा कदम? RBI के बड़े फैसले के बाद मार्केट में हलचल, शेयर चढ़ा 2%
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

