Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को सोनपुर के शाहपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से राज्य भर में 1 हजार टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में आज का दिन ऐतिहासिक है, अब बिहार नियमित टीकाकरण में देश में अव्वल स्थान पर पहुंच गया है. मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पिछले साढ़े 3 महीनों में राज्य में 2 हजार नए टीकाकरण कार्नर स्थापित किए गए हैं.
आयुष्मान कार्ड किए वितरित
आगे उन्होंने कहा कि आज का यह कदम टीकाकरण अभियान के लक्ष्य को तेजी से प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं का परिणाम है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण से 12 प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. जिन क्षेत्रों में टीकाकरण की दर कम है, वहां जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे और लोगों को टीकाकरण के महत्व से अवगत कराया जाएगा. वहीं, मंत्री ने इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
ये भी पढ़ें- Bihar News: मुआवजे एवं सुरक्षा को लेकर पीड़ित परिजनों ने शव के साथ चौसा-कोचस पथ को किया जाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें