Hassan Nasrallah: इजरायल (Israel) ने अपने मोस्ट वांटेड दुश्मन और चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) नेता हसन नसरल्लाह को मारा गिराया है। इजरायली सेना (IDF) ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हमले में हसन नसरल्लाह के साथ और उसकी बेटी बेटी जैनब (Zainab Nasrallah) समेत हिजबुल्लाह के कई शीर्ष कमांडर भी मारे गए हैं। नसरल्लाह की मौत से ईरान समर्थित लेबनानी मिलिशिया के लिए बड़ा झटका लगा है। गाजा पट्टी में हमास के कमजोर होने के बाद हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह ही इजरायली के खिलाफ मोर्चो खोले हुए ता। वह महीनों से इजरायल के सिए सिरदर्द साबित हो रहा था। इजराइल ने 2 महीने के भीतर ही हसन नसरल्लाह समेत हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप को खत्म कर दिया है। अब हिजबुल्लाह की लीडरशिप में कोई सीनियर नेता नहीं बचा है। आइए यहां जानते हैं इजरायल ने किस तरह हिजबुल्लाह के घर (लेबनान) में ही घुसकर किस तरह चुन चुनकर पूरी लीडरशिप को खत्म कियाः-

कोचिंग में साहिल का ‘काला कारनामा’ Video: लिफाफे में मिली पेन ड्राइव, अंदर छिपे थे टीचर के घिनौने राज… कोचिंग मालिक ने देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई

हिजबुल्लाह चीफ- हसन नसरल्लाह ( Hassan Nasrallah)

इजराइली सेना ने शुक्रवार रात बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर मिसाइल हमला कर हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Hassan Nasrallah)  मारा गिराया।  इस हमले में हसन नरसल्लाह की बेटी जैनब (Zainab Nasrallah) समेत 33 लोगों की मौत हुई। IDF ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है। वह आतंक नहीं फैला पाएगा।’

Hassan Nasrallah: महबूबा मुफ्ती ने हसन नसरल्लाह को बताया शहीद, सभी चुनावी रैलियां की रद्द, जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्श

इजरायल के दावे के 20 घंटे बाद हिजबुल्लाह ने भी हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की है। हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम 5 बजे कहा कि शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे इजराइल के हवाई हमलों में नसरल्लाह की मौत हो गई। इजराइली सेना ने राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया। जानकारी के मुताबिक हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 2 हजार पाउंड के 15 बम गिराए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, ये अमेरिका में बने BLU-109 बम थे, जिन्हें बंकर बस्टर भी कहा जाता है। ये लोकेशन पर अंडरग्राउंड तक घुसकर विस्फोट करने में सक्षम होते हैं।

UN में एस जयशंकर ने सबको धोया: पाकिस्तान को PoK खाली करने का दिया अल्टीमेटम, चीन को भी दिखाया आईना- Jaishankar at UNGA

32 की उम्र में हिजबुल्लाह का चीफ बना था नसरल्लाह​​​​​​

नसरल्लाह 1992 से ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह का चीफ था। जब उसे यह जिम्मेदारी मिली तब वह महज 32 साल का था। नसरल्लाह संगठन के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक था। इजराइल ने 2 महीने के भीतर हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप को खत्म कर दिया है। इजराइल ने 30 जुलाई को लेबनान पर एक एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के दूसरे सबसे सीनियर लीडर फुआद शुकर को मार गिराया था। इसके ठीक अगले दिन 31 जुलाई को ईरान पर हमला कर हमास चीफ इस्माइल हानियेह को भी मार दिया था।

Gujarat: द्वारका में 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत, डिवाइडर तोड़ कर आई बस ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर- Dwarka Road Accident

फोर्स टॉप कमांडर- फुआद शुकर (Fuad Shukr)

इजराइल ने 30 जुलाई को लेबनान पर एक एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह के दूसरे सबसे सीनियर लीडर फुआद शुकर को मार गिराया था। इसके ठीक अगले दिन 31 जुलाई को ईरान पर हमला कर हमास चीफ इस्माइल हानियेह को भी मार दिया था।

दिल्ली ईदगाह पार्क के 13,000 वर्ग मीटर जमीन को दिल्ली हाई कोर्ट ने DDA की संपत्ति घोषित की, मौके पर फोर्स तैनात, यहां लगेगी रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा- Delhi Idgah Park

 हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर को समूह के शीर्ष नेता नसरल्ला का करीबी माना जाता था और इजरायल ने कई मामलों में उसे मोस्ट वॉन्टेड घोषित कर रखा था। फुआद की मौत के करीब 20 दिन बाद सामने आया है कि एक फोन कॉल की वजह से उसकी जान गई थी। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में हिजबुल्लाह के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि एक फोन आने के बाद फुआद अपने ऑफिस से निकलकर उसी इमारत की सातवीं मंजिल पर गए और कुछ ही देर में हमला हो गया।

छत्तीसगढ़, एमपी-यूपी और बिहार… ‘बीजेपी सदस्यता अभियान’ में कौन राज्य टॉप पर, किसका परफॉर्मेंस सबसे खराब? जानें हर एक डिटेल- BJP Membership Campaign

हिजबुल्लाह ऑपरेशनल चीफ- इब्राहिम अकील (Ibrahim Aqil)

21 सितंबर को बेरूत के दक्षिणी इलाके में इजरायली सेना की बमबारी में हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम अकील मारा गया था। इब्राहिम अकील इजराइल और अमेरिका की हिट लिस्ट में दश्कों से था। इब्राहिम 1983 में बेरूत में स्थित अमेरिका दूतावास और US मरीन बैरक के पास हुए दो ट्रक बम विस्फोटों का मास्टरमांइड माना जाता था। इस हमले में 300 से ज्यादा लोग मारे गए थे। 2019 में इब्राहिम के को वैश्विक आतंकवादी की लिस्ट में शामिल किया गया था और उसके ऊपर 7 मिलियन डॉलर (58 करोड़) का इनाम रखा गया था। ब्राहिम हिजबुल्लाह का एक वरिष्ठ कमांडर था, जो 1980 के दशक में हिजबुल्लाह की स्थापना के बाद से ही इसके साथ काम कर रहा था। इब्राहिम के बारे में बेहद कम जानकारी मौजूद है क्योंकि सुरक्षा कारणों की वजह से वह अपने मिशन छिपकर अंजाम दिया करता था।

काम अभी पूरा नहीं हुआ… इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने फिर दिखाए जंगी तेवर, बोले- ‘अगर कोई तुम्हें मारने के लिए उठता है, तो पहले उसे मार डालो….’

यूनिट कमांडर- मोहम्मद नासेर ( Mohammed Nasser)

हिजबुल्लाह यूनिट कमांडर मोहम्मद नामे नासिर को इजरायल ने 3 जुलाई को दक्षिणी लेबनान के सोर जिले के अल-होश में मार गिराया था। हिजबुल्लाह के एक अन्य सदस्य मोहम्मद खशाब की भी इसी हमले में मौत हो गई थी। नासिर दक्षिणी लेबनान के पश्चिमी क्षेत्र में वरिष्ठ फील्ड कमांडर थे, जो युद्ध के दौरान पश्चिमी गैलिली में ऑपरेशन के लिए जिम्मेदार थे। उनकी हत्या हिजबुल्लाह के लिए सबसे बड़ी क्षति में से एक है। इज़रायली सेना के बयान के अनुसार, नासिर ने 2016 से दक्षिण-पश्चिमी लेबनान से इज़रायली नागरिकों, समुदायों और सुरक्षा बलों पर रॉकेट और टैंक रोधी मिसाइल हमलों का नेतृत्व किया था। उसने हिज़्बुल्लाह के भीतर महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं और संघर्ष से पहले और उसके दौरान इज़रायल पर कई हमलों का नेतृत्व किया था।

‘अजमेर शरीफ’ दरगाह या मंदिर? कोर्ट में दायर हुई याचिका पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, ये क्या कह दिया? जानिए क्या है पूरा मामला- Asaduddin Owaisi On Ajmer Sharif Dargah

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H