पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. बीजेपी नेता से मारपीट मामले में SI, आरक्षक और होमगार्ड सैनिक को लाइन अटैच कर दिया गया है. भाजपा ने नेता से मारपीट की घटना को Lalluram.COM ने प्रमुखता से प्रकाशित किया गया, जिसके बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है.

बता दें कि इस पूरे मामले में बगदरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक खेलन सिंह करिहार, आरक्षक विकाश कुमार मौर्य को पुलिस लाइन और होमगार्ड सैनिक होमगार्ड जिला मुख्यालय में लाइन अटैच किया गया है. खबरों और कुछ मिले तथ्यों के आधार पर एसपी ने यह कार्रवाई की है. कमेटी के जांच रिपोर्ट के बाद इन पर निलंबन की भी गाज गिर सकती है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेता की पिटाईः परिजनों का आरोप- खंभे में बांधकर जानवरों की तरह कूटा, हालत नाजुक, रात में SP Office पहुंचा पीड़ित परिवार, जानिए क्या है मामला

ये है पूरा मामला

दरअसल, घटना गढ़वा थाना के बगदरा चौकी इलाके की है. जहां बीजेपी बूथ महामंत्री शिवनारायण सिंह गोंड की बेदम पिटाई की गई थी. पारिवारिक विवाद में बगदरा चौकी प्रभारी की क्रूरता सामने आई थी. परिजनों का आरोप था कि खंभे में बांधकर जानवरों की तरह कूटा गया है. पीड़ित परिवार रात में ही एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की थी. कि बीते दिनों पीड़ित का भाभी से विवाद हुआ था. भाभी की शिकायत पर पुलिस पीड़ित को घर से ले गई थी. पीड़ित शिवनारायण सिंह गोड को थाने में ले जाकर जमकर पिटाई की गई थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m