PM Modi Brunei Visit: पीएम नरेंद्र मोदी साउथ एशिया के देश ब्रुनेई और सिंगापुर के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई दौरे पर जा रहे हैं। पीएम मोदी सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर ब्रुनेई जा रहे हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायनों में खास है। मोदी भारत के पहले पीएम हैं जो ब्रुनेई का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ब्रुनेई की भी काफी चर्चा हो रही है। ब्रुनेई विश्व के सबसे अमीर देशों में से एक है। यह अपनी राजशाही की वजह से जाना जाता है। तो आइए जानते हैं किस रईसी के साथ रहते हैं यहां के सुल्तान…

गौ तस्करी के शक में 12वीं के छात्र का मर्डरः 20 किमी तक पीछा करने के बाद मारी गोली, 5 आरोपी गिरफ्तार – Aryan Mishra Murder

ब्रुनेई के सुल्तान का नाम हसनल बोल्किय्याह इब्नी उमर अली सैफुद्दीन तृतीय (Hassanal Bolkiah ibni Omar Ali Saifuddien III) है। हसनल बोल्किया (Hassanal Bolkiah ) अपनी लग्जरी लाइफ के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इनकी रईसी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इनके पास सात हजार लग्‍जरी कारें और प्राइवेट प्लेन भी है जिस पर सोना जड़ा हुआ है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति 2 लाख 88 हजार करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा है।

कोलकाता रेप केस में बड़ा खुलासा: क्राइम सीन से पुलिस ने की थी छेड़छाड़, RG मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का दावा- Kolkata Rape-Murder Case

उनकी लग्जरी में सबसे खास है उनका महल जो कई एकड़ में फैला है और उसमें कई चीजें सोने की हैं। उनके महल में 1700 कमरे है। इसके अलावा उनके पास एक प्राइवेट प्लेन है, जिस पर भी सोने की परत चढ़ी है। जिसकी कीमत 3 हजार 359 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा है। इस प्‍लेन के अंदर सोने का वॉश बेसिन है. प्‍लेन के अंदर ही 959 करोड़ रुपय से ज्‍यादा का सामान मौजूद है। इसके साथ ही कहा जाता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा गाड़ियों का कलेक्शन ब्रुनेई के सुल्तान का ही है।

जम्मू कश्मीर विस चुनाव: भाजपा की लिस्ट में मुसलमानों की भरमार, लाल चौक समेत इन सीटों से उतारे उम्मीदवार – JK Assembly Election

कारों के कलेक्‍शन में 365 फरारी, 275 लेम्बोर्गिनी, 258 एस्टन मार्टिन

 ब्रुनेई के सुल्‍तान के पास 7 हजार लग्‍जरी कारें हैं। उनकी कारों के कलेक्‍शन में 365 फरारी, 275 लेम्बोर्गिनी, 258 एस्टन मार्टिन, 172 बुगाटिस, 230 पोर्श, 350 बेंटले, 600 रॉल्स रॉयस, 440 मर्सिडीज बेंज, 265 ऑडी, 237 बीएमडब्ल्यू, 225 जगुआर और 183 लैंड रोवर शामिल हैं।

‘जूता मारो आंदोलन’ पर भड़के अजित पवार, कहा- ऐसे क्यों जूते मार रहे हैं? हिम्मत है तो सामने आओ, फिर…’ – Ajit Pawar

दुनिया का सबसे बड़ा महल

सुल्‍तान के बारे में दावा किया जाता है कि उनका महल ‘इस्‍ताना नुरुल इमान पैलेस’ दुनिया में सबसे बड़ा हैय़ इसका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है। महल करीब 20 लाख स्‍कवॉयर फीट में फैला है. इसके अंदर 1700 कमरे, 5 बड़े स्विमिंग पूल और 257 बाथरूम हैं। वहीं महल के अंदर ही 110 गैराज भी है. इस महल को देखने कोई सामान्‍य व्‍यक्ति नहीं आ सकता है, लेकिन जब ईद-उल-फितर का त्‍योहार होता है तो 1 लाख 10 हजार से भी लोग महल में पहुंचते हैं।  

Pre-Poll Survey: हरियाणा-जम्मू कश्मीर से BJP के लिए आई बुरी खबर तो वहीं कांग्रेस के लिए खुशखबरी, विधानसभा चुनाव के प्री-पोल सर्वे देख बीजेपी को आया पसीना

तीन शादी कर चुके हैं सुल्तान

ब्रुनेई के सुल्‍तान तीन शादी कर चुके हैं। वह ब्रुनेई के प्रधानमंत्री भी हैं, विदेश मंत्री और रक्षामंत्री भी हैं. सुल्‍तान अपनी अकूत संपत्ति के लिए जाने जाते हैं। सबसे पहले उन्‍होंने 1965 में राजा से शादी की थी। 1982 में हरजाह से और 2005 में अरिनाज से शादी की थी। हरजाह और अरिनाज से क्रमश: 2003 और 2010 में उन्‍होंने तलाक ले लिया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H