Raasthan News: रोहित गोदारा गैंग से जुड़े वांटेड अपराधी योगेश स्वामी (28) के पिता शिवचंद स्वामी ने बेटे की आपराधिक गतिविधियों पर गहरा दुख जताते हुए खुद को पूरी तरह बेबस और लाचार बताया। योगेश श्रीगंगानगर जिले के मटीलीराठान गांव का रहने वाला है। हाल ही में पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की, जहां परिवार मौजूद था। पुलिस को देखते ही शिवचंद की आंखों में दर्द और पछतावे के भाव साफ दिखाईं दिए।

परिवार से रिश्ते तोड़े, पुलिस की छापेमारी से परेशान
शिवचंद स्वामी ने बताया कि करीब 4-5 साल पहले बेटे से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद योगेश घर छोड़कर चला गया। उस समय पुलिस उसे थाने ले गई थी, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। इसके बाद योगेश ने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए और अब तक कोई संपर्क नहीं किया। उन्होंने कहा, “जब भी पुलिस किसी को धमकी देने का आरोप लगाती है, तो हमारे घर पहुंच जाती है। हमें ही दुख और परेशानी झेलनी पड़ती है।”
शिवचंद ने आगे कहा कि कानून के नियम ऐसे हो गए हैं कि अगर बेटा किसी को धमकाता है, तो पुलिस घर वालों को ही पूछताछ में घसीट लेती है। “हम लोग आम नागरिक हैं, लेकिन फिर भी परेशान हो रहे हैं। हमने उसे बहुत समझाया कि गलत रास्ता छोड़कर सरेंडर कर दे, वरना यह जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।”
बेटी-बेटे की शादी और करियर पर असर, समाज ने बना ली दूरी
बेटे की वजह से परिवार का सामाजिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। शिवचंद ने बताया, “हमारी बेटी 26-27 साल की है, लेकिन अच्छे रिश्ते नहीं आ रहे। लोग हमारे घर आने से डरते हैं। लड़का भी शादी की उम्र का है, लेकिन उसकी पढ़ाई और करियर दोनों पर असर पड़ा है।”
उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि बेटा अगर अपराध के रास्ते पर चला गया है, तो इसमें परिवार की कोई जिम्मेदारी नहीं है। “हम मेहनत-मजदूरी करते हैं, ईमानदारी से जीते हैं, लेकिन उसके कारण समाज में हमें ही दोषी माना जा रहा हैं। पहले रिश्तेदार और पड़ोसी मदद को आ जाते थे, अब सबने दूरी बना ली हैं।”
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, योगेश स्वामी पर आर्म्स एक्ट, धमकी देने और रंगदारी मांगने जैसे कई मामले दर्ज है। पहला केस 2016 में मटीलीराठान थाने में दर्ज हुआ था। जनवरी 2024 में श्रीगंगानगर सदर थाने में फिर से नया मुकदमा दर्ज किया गया। 23 जनवरी 2024 को पुलिस ने योगेश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वह रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ है और कई गंभीर मामलों में वांटेड है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Election Counting: मतगणना से ठिक पहले दिलीप जायसवाल ने बताया किसकी बन रही सरकार, बोले- मतदाताओं ने चुपचाप डाला वोट
- दिल्ली के वसंत कुंज में पानी बिल विवाद: DDA पर बिना सूचना 4 गुना पानी के बिल बढ़ाने का आरोप
- पेंच टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर: फिर मां बनी बाघिन ‘जुगनी’ तीन शावकों को दिया जन्म, देखें वीडियो
- रायपुर को मिले दो नए सुपर रैंडोन्यूर्स, 600 किमी साइक्लिंग पूरी कर रचा कीर्तिमान
- IND vs SA 1st Test : 6 साल बाद ईडन गार्डन्स में टेस्ट, 15 साल बाद ऐसा दिन देखेगी टीम इंडिया, फैंस हुए मायूस
