आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, पत्नि से परेशान TCS कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड करने से पहले मानव ने रोते हुए Atul Subhash की तरह वीडियो बनाया और पत्नि को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। मानव की शादी 13 माह पहले ही हुई थी। वीडियो में मानव ने कहा कि “मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वो बहुत अकेले हो जाते हैं।

मरने से पहले मानव शर्मा ने बनाया वीडियो

यह पूरा मामला जिले के सदर बाजार क्षेत्र डिफेंस कॉलोनी का है। जहां, सोमवार सुबह घर मानव शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले मानव ने एक वीडियो बनाया और कहा कि द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन… कानून में युवाओं को सुरक्षा देना जरूरी है, नहीं तो कोई बचेगा नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सको। युवक ने कहा कि मेरे जाते ही सब कुठ ठीक हो जाएगा, मुझे जान दो। जाते-जाते इतना कहना चाहता हूं कि मेरे बात को टच मत करना।

READ MORE : IPS आशीष गुप्‍ता ने मांगा वीआरएस, तीन महीने का दिया नोटिस, आखिर क्‍या है वजह ?

मानव शर्मा का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के गले में फंदा लगा हुआ है, जो एक छोर से बंधा हुआ है। युवक ने अपनी पत्नी के चरित्र के बारे में टिप्पणी की और कहा कि सबका सेम है… मुझे जाने से दिक्कत नहीं है, मैं जाना चाहता हूं, प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, ब‍ेचारे बहुत अकेले हैं। मानव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

देखें वीडियो :-