Vadodara Hit And Run Case: वडोदरा हिट एंड रन केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हिट एंड रन केस का एक और सीसीटीवी फुटेज (वीडियो) सामने आया है। ये CCTV फुटेज हिट एंड रन केस से कुछ देर पहले का है। इसमें मुख्य आरोपी रक्षित के हाथ में बोतल दिखाई दी है। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि उसमें क्या था। वह अपने दोस्त के साथ उसके घर स्कूटी से आया था। CCTV से यह साफ हो रहा है कि रक्षित जिद करके कार की ड्राइविंग सीट पर गया था।

वडोदरा में LAW स्टूडेंट का कोहरामः 120KM की रफ्तार से दौड़ाई कार, 3 की मौत, बोला- ‘भांग पी थी, मैं जानता हूं माफी मांगने से…’, Watch Video

वडोदरा पुलिस ने भी यह बताया है कि रक्षित पहले कार की सीट पर नहीं था। बाद में उसने कार के भीतर ही सीट शिफ्ट की और ड्राइविंग सीट पर आ गया था।

‘औरंगजेब की कब्र खंजर की तरह…,’ BJP नेता टी राजा बोले- ‘मेरा एकमात्र संकल्प भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना

बता दें कि 3 मार्च की रात वडोदरा के पॉश इलाके करेलीबाग में काले रंग की तेज रफ्तार फॉक्सवैगन वर्टस कार ने 3 गाड़ियों को टक्कर मारी थी। इस हिट एंड रन केस में एक महिला की मौत हुई थी और 7 अन्य घायल हो गए थे। कार को रक्षित चला रहा था और उसका दोस्त प्रांशु बगल वाली सीट पर था। पुलिस ने रक्षित को गिरफ्तार कर लिया है और प्रांशु अभी फरार है।

Orry: वैष्णो देवी के दर्शन करने गए ओरी ने होटल में पी शराब, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, गिरफ्तार करने कटरा पुलिस जुटी

वडोदरा कार एक्सीडेंट से पहले आरोपी रक्षित और उसका दोस्त सुरेश स्कूटी पर थे। रक्षित स्कूटी चला रहा था और सुरेश पीछे बैठा था। दोनों रात करीब 10:30 बजे सुरेश के घर आए। यहां स्कूटी पार्क करने से पहले दोनों में बातचीत हुई। इसके बाद रक्षित सीढ़ियों से ऊपर गया।

बड़ी खबरः औरंगजेब की कब्र पर आर-पार, वीएचपी-बजरंग दल ने किया तोड़ने का ऐलान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात

15 मिनट के बाद एक अन्य दोस्त प्रांशु काली सेडान से वहां आया और कार पार्क कर दी करीब 11:15 बजे रक्षित और प्रांशु कार की ओर जाते दिखे। CCTV से पता चलता है कि प्रांशू कार की ड्राइविंग सीट की ओर जा रहा था, इसी दौरान रक्षित उसकी ओर बढ़ा। यहां थोड़ी देर के लिए CCTV फुटेज ब्लॉक हुई। इसके बाद प्रांशु कार की सीट शिफ्ट करता और रक्षित से बात करता दिखाई दिया। इससे पता चलता है कि रक्षित ने उससे ड्राइविंग सीट पर आने की जिद की होगी। इसके कुछ देर बाद ही कार ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी।

‘जो सपना जिन्ना ने देखा था, वही अब राहुल गांधी देख…’, पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम के बयान ने मचाई सनसनी, कहा- ये लोग एक और पाकिस्तान बनाना चाहते हैं

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल 13 मार्च की रात 12.30 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद सर्किल के पास एक कार ने एक के बाद एक कुल तीन बाइक-मोपेड सवारों को टक्कर मार दी थी। कार को 20 वर्षीय लॉ स्टूडेंट रक्षित रवीश चौरसिया चला रहा था। वहीं उसके बगल वाली सीट पर प्रांशु चौहान बैठा हुआ था। टक्कर के बाद कार रूकने पर एक युवक अपना मुंह छिपाते हुए कार चला रहे युवक की ओर इशारा करता है…कहता है- मैंने कुछ नहीं किया, उसने किया। कार चला रहा युवक बाहर निकलते है जोरों से चिल्लाता है- Another Round (एक और चक्कर)…! निकिता-निकिता, ओम नम शिवाय…! इस दौरान युवक वहां से भागने की कोशिश भी करता है। हालांकि वहां मौजूद लोग उसे पकड़ लेते हैं और जमकर पिटाई कर देते हैं।

संघ मुख्यालय में पीएम मोदीः प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नागपुर में RSS मुख्यालय जाएंगे, मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे, ऐसा है पूरा कार्यक्रम

100-120 KMPH की रफ्तार में दौड़ रही थी कार

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 100-120 KMPH की रफ्तार में चल रही कार ने अपने आगे चल रहे वाहनों को टक्कर मारी। हेमाली को कई फीट तक घसीटा। इसके बाद कार रुक गई। मौके पर मौजूद लोग कार के पास पहुंचे और वीडियो बनाने लगे। क्षतिग्रस्त हुई कार में 2 युवक सवार थे। पुलिस ने आरोपी कार चालक रक्षित रवीश चौरसिया (20) और उसके बगल में बैठे प्रांशु चौहान को गिरफ्तार किया है। दोनों लॉ स्टूडेंट्स हैं। रक्षित MS यूनिवर्सिटी और प्रांशु पारुल यूनिवर्सिटी का छात्र है।

Dating App से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया रेप, फिर चला ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल, पढ़िए डेटिंग ऐप के साइड इफेक्ट वाली खबर

पहले “एक और राउंड” फिर “ॐ नमः शिवाय” का जाप

आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी, काले टी-शर्ट और ग्रे पैंट में, कार से निकलता है, जिसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका होता है। वह “एक और राउंड” चिल्लाते हुए सड़क पर चलने लगता है और कुछ देर बाद “ॐ नमः शिवाय” का जाप करने लगता है। कार से एक अन्य शख्स को निकलते देखा जा सकता है जो घटनास्थल पर लोगों से कहता नजर आ रहा है कि गाड़ी वह नहीं चला रहा था।

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, इस देश के 200 से अधिक अवैध प्रवासियों को सबसे खतरनाक जेल में भेजा, यहां जाने से कांपते हैं खूंखार अपराधी

रैपिड टेस्ट में ड्रग्स लेने की बात सामने आई

वडोदरा के DCP ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की जांच के लिए ब्लड सैंपल लिए हैं। रैपिड टेस्ट में पता चला है कि दोनों ने होलिका दहन के दिन ड्रग्स लिया था। मेडिकल टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट जल्द सामने आएगी।

Hafiz Saeed: ‘लश्कर चीफ हाफिज सईद मारा गया…,’ भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी को लेकर PAK पत्रकार मोना आलम का बड़ा दावा

रक्षित का दावा- शराब नहीं पी थी

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में रक्षित ने दावा किया था कि उसने शराब नहीं पी थी। उसने कहा था कि हम एक स्कूटर को ओवरटेक कर रहे थे। इसी दौरान कार किसी गाड़ी से छू गई और एयरबैग खुल गए। कुछ दिखाई नहीं दिया और कार बेकाबू हो गई। उसने कहा था कि ये मेरी गलती है, में पीड़ितों के परिवार से मिलना चाहता हूं।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m