CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आज मुख्यमंत्री निवास में बैठक करेंगे. इस दौरान वे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान करेंगे और 10:55 बजे नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास (सेक्टर-24) पहुंचेंगे. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद वे दोपहर 1:00 बजे नवा रायपुर स्थित निवास से प्रस्थान कर 1:05 बजे सेक्टर-24 स्थित एम-3 पहुंचेंगे, जहां 1:05 से 1:50 बजे तक आरक्षित कार्यक्रम रहेगा. वहीं दोपहर 2:15 बजे मुख्यमंत्री सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.


क्षेत्रीय सरस मेले का आज समापन
रायपुर. राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित हो रहे क्षेत्रीय सर मेला का समापन होने जा रहा है. इसका उद्देश्य स्व-सहायता समूहों की महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और उनके उत्पादों के प्रचार-प्रसार है. मेले में कुल 202 स्टॉल स्व-सहायता समूहों के उत्पादों के लिए तथा 16 फूड स्टॉल स्थापित किए गए हैं, जहां आगंतुकों को विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजन और हस्तशिल्प देखने व खरीदने का अवसर मिल रहा है.
सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन 30 तक
कोरिया. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित की जायेगी. सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाईट ‘www.nta.ac.in‘ या ‘https://exams.nta.ac.in/sainik-school-society‘ पर 30 अक्टूबर 2025 शाम 05 बजे तक भरे जायेंगे.
मां धूमावती अलक्ष्मी गमन महायज्ञ कल
रायपुर. पुरानी बस्ती श्री शीतला माता मंदिर मां धूमावती सिद्धपीठ में रविवार 19 अक्टूबर को अलक्ष्मी गमन नरक चतुर्दशी अनुष्ठान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में पुजारी शीतल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 7 बजे आध्यात्मिक धर्मगुरु पीठाधीश्वर महाराज नीरज सैनी द्वारा मां धूमावती अलक्ष्मी गमन हवन-पूजन और विशिष्ट अनुष्ठान महायज्ञ किया जाएगा.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
धन्वन्तरि जयंती पर गोष्ठी
संस्था- विश्व आयुर्वेद परिषद रायपुर इकाई
स्थान- जागृति मंडल रायपुर
समय शाम 4 से 6 बजे तक.
उर्स पाक : शाही संदल व चादरपोशी
संस्था- उर्स कमेटी
स्थान- हजरत सैयद बंदे अली शाह रहमतुल्लाह
अलैह डी. के. अस्पताल परिसर
समय- शाम को 8 बजे से. रात 10 बजे से
विशाल भंडारा
संस्था- श्रीयोग वेदांत सेवा समिति
स्थान- लवकुश वाटिका वीआईपी रोड में
समय दोपहर 12 बजे से.
राष्ट्रीय शिल्प सरोवर मेला
संस्था- शेपर्स मैनेजमेंट सोसायटी
स्थान- बीटीआई ग्राउंड शंकरनगर
समय दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें