उत्तर प्रदेश के ज़िला सहारनपुर के सरसावा में पुलिस ने एक महिला के घर में चलता सेक्स रैकेट का अड्डा पकड़ा। जिस समय छापा लगा तब कमरों में 4 युवतियां व 5 युवक आपत्तिजनक अवस्था में मिले।

युवतियों व ग्राहकों क़ो पुलिस ने कपडे पहनवा कस्टडी में लिया। यहां से ग्राहक वसीम, अक्षय, आशिक, अमज़द, शुभम के साथ शालिनी, संगीता, अनीता व सपना क़ो अरेस्ट किया गया। तलाशी में महिलाओं के अंडरगारमेंट में छिपाई गई 15000 रूपए की नकदी मिली।

इसे भी पढ़ें: जहर बनकर बिक रहा ‘केक’! बर्थडे पार्टी में केक खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत, परिजनों ने शिकायत की, ना सुनवाई हुई ना कार्रवाई, प्रशासन बना मूकदर्शक

टाइगर क्रीम से लेकर यूज हुए कंडोम भी मिले

3 कमरों में पुलिस ने तलाशी ली तो यहाँ सेक्स वर्धक दवाईया मिली। ‘टाइगर किंग’ क्रीम के कई बॉक्स मिले। यह क्रीम सेक्स का समय व उत्तेजना बढ़ाने के काम आती है। ‘डिपॉक्सिटिन’ टेबलेट की कई स्ट्रिप मिली। 35 कंडोम पैकेट व 5 प्रयोग हुए कंडोम मिले।

सपना बोली: में तो सिर्फ 500 लेती हूं

सेक्स का अड्डा चलाने वाली सपना ने खुद क़ो प्रति ग्राहक 500 रूपए लेने का कबूलनामा दिया। उसका कहना था की लड़कियां यह सब सामान खुद लाती थी, सुविधा के हिसाब से फीस ली जाती थी।

इसे भी पढ़ें: अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत… प्यार में पड़कर शादी तो कर ली, बाद में हुआ पछतावा, फिर पति को उतार दिया मौत के घाट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H