AAP Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए आप ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में 20 कैंडिडेट के नाम हैं। इसमें मनीष सिसोदिया की सीट का भी ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की सीट बदल दी गई है। इस बार उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है। वहीं चंद दिन पहले आप में शामिल हुए यूपीएससी टीचर अवध ओझा (AVADH OJHA) को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है।

Jai Shri Ram: इल्तिजा मुफ्ती ने अब ‘जय श्रीराम’ नारे पर दिया विवादित बयान, बोलीं- इसका उपयोग मॉब लिंचिंग…,’ हिंदुत्व को बता चुकी हैं बीमारी

इसके अलावा AAP ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडला, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट दिया गया है।

‘सोनिया गांधी का देश के ‘दुश्मनों’ से है कनेक्शन…’, BJP का गांधी परिवार पर अबतक का सबसे बड़ा हमला- BJP Attack On Sonia Gandhi

जबकि AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारछा, पड़पड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को टिकट दिया है।

Bima Sakhi Yojana: PM मोदी आज करेंगे ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत, इन महिलाओं को मिलेगा लाभ, जानिए इसके बारे में सबकुछ

केजरीवाल के घर PAC की बैठक

इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और दुर्गेश पाठक आज सोमवार को बैठक के लिए अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन भी केजरीवाल के घर पहुंचे।

Delhi Schools Bomb Threat: सुबह-सुबह DPS, GD गोयनका समेत दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, मांगे 30 हजार डॉलर, तलाशी जारी

21 नवंबर को जारी की थी पहली सूची

बता दें कि इससे 21 नवंबर को आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में 11 प्रत्याशियों के नाम थे। इस लिस्ट में 6 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो कांग्रेस या बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। ब्रह्म सिंह तंवर, बीबी त्यागी और अनिल झा ने हाल ही में बीजेपी छोड़ी थी। वहीं जुबैर चौधरी, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन कांग्रेस से आप में आए हैं।

West Bengal Bomb Blast: पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट, तीन लोगों के उड़ गए चिथड़े, कई लोगों के घायल होने की खबर

फरवरी में हो सकता है चुनाव

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी में हो सकते हैं। फरवरी 2025 में विधानसभा की समय सीमा खत्म हो रही है। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी चुनावी कार्यक्रमों की भी घोषणा नहीं की है। 23 नवंबर को महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा समेत अन्य उपचुनावों के परिणाम आने हैं। ऐसे में उम्मी जताई जा रही है कि मध्य दिसंबर तक चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव की घोषणा कर सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m