धर्मेंद्र ओझा, भिंड। एमपी के भिंड जिले में एक मजदूर की मौत पर बवाल हो गया. गुस्साए परिजनों ने कंपनी के गेट पर शव रखकर जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी, तब जाकर मामला शांत हुआ.

दरअसल, यह पूरा मामला मालनपुर थाना क्षेत्र का है. बताया रहा है कि मोहन परिहार यमुना ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता था. बीते दिनों काम करते समय वह हादसे का शिकार हो गया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उसने शनिवार को दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरे गांजा बेचने की वजह नगर निगम’, गुपचुप बेचने वाला बन गया गांजा तस्कर, अपराध की दुनिया में रखा कदम

परिजनों का आरोप था कि कंपनी में मोहन का शोषण किया जा रहा था. उसका इलाज किसी प्राइवेट अस्पताल में नहीं कराया गया, इसलिए उसकी मौत हो गई. उन्होंने मुआवजे की मांग करते हुए परिवार के किसी सदस्य को कंपनी की तरफ से नौकरी दी जाए. इधर, हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश दी, तब जाकर मामला शांत हुआ. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- शातिर बंटी-बबली का गजब कारनामा: कियोस्क संचालक पति-पत्नी ने लोगों को लगाई 17 लाख की चपत, फिर हो गए नौ दो ग्यारह, तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m