योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुैरना जिले में पुलिस अधिकारियों में आपस में गाली गलौज करना भारी पड़ गया। मामले की शिकायत के बाद कैलारस एसडीओपी रवि सोनेर ने प्रकरण की जांच की थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों को लाइन अटैच कर दिया है। इनमें टीआई, महिला सब इंस्पेक्टर और आरक्षक शामिल है।

ED की रडार पर कांग्रेस नेता के करीबी! मनी लॉन्ड्रिंग और सट्टेबाजी मामले में 2 पर FIR, सोने-चांदी की सिल्लियों समेत मिला था कैश

दरअसल जिले के चिन्नौनी थाने के टीआई के एन चौधरी, झुंडपुरा चौकी प्रभारी नंदनी शर्मा और आरक्षक संजय गुर्जर को लाइन अटैच किया गया है। टीआई पर प्रधान आरक्षक का कालर पकड़कर गाली गलौज करने, महिला सब इंस्पेक्टर पर आरक्षक का पक्ष लेने पर टीआई से गाली गलौज करने पर यह कार्रवाई की गई है। पिछले दिनों पर्वतपुरा से लापता हुई महिला के मामले में इन्वेस्टिगेशन करने के दौरान विवाद हुआ था। शिकायत के बाद कैलारस एसडीओपी रवि सोनेर ने मामले की जांच की थी।दोषी पाए जाने पर एसपी समीर सौरभ ने कार्रवाई की है।

रिश्वत की हवसः चपरासी से 5 हजार घूस लेते आदिवासी विकास विभाग का सहायक आयुक्त गिरफ्तार

बुर्का खुलते ही चौंक गई पुलिस, पति को छोड़ कर रही थी ये काम, आप भी रह जाएंगे हैरान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m