पूर्णिया सासंद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को फिर एक बार जान से मारने की धमकी मिली है. लॉरेंश बिश्नोई गैंग के बाद इस बार पप्पू यादव को गैगस्टर मयंक सिहं (Mayank Singh) ने धमकी दी है. गैगस्टर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि जनता हमेशा चुनाव करती है. इस बार आप चुनाव करो कि सुधरना है या रेस्ट इन पीस होकर मानोगे, पहले मिले धमकी पर गैगस्टर ने कहा कि लोकप्रियता पाने के लिए खुद को धमकी दिलवा कर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम उछाला है, लॉरेंस भाई से पब्लिकली माफी मांग कर अपनी गलती सुधार लीजिए,नहीं तो ‘रेस्ट इन पीस’ हो जाओगे.

महाराष्ट्र विधानसभा से विपक्ष का वॉक आउट, दो विधायक ही ले पाए शपथ, अजित पवार बोले- ‘कुछ नहीं होने वाला’

इससे पहले 1 दिसंबर रविवार को पप्पू यादव के पीए को एक युवक ने 13 सेकेंड का एक वीडियो भेजकर एक सप्ताह के भीतर हत्या की धमकी दी थी, युवक ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार टीम का गैगस्टर बताया था। हालांकि, धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरा से गिरफतार कर लिया और दावा किया आरोपी युवक पप्पु यादव का पुराना कार्यकर्ता है.

बांग्लादेश हिंसा पर बोले फारूक अब्दुल्ला ‘मुझे नही पता’ प्रधानमंत्री से पूछिए…

सासंद पप्पू यादव को धमकी देने वाले मयक सिंह गैंग के गैगस्टर ने आगे कहा कि आपसे गैंग कि कोई निजी दुश्मनी नहीं थी. आप आए दिन बयानबाजी करते रहते हैं, जो आपका राजनीतिक मामला है. गैंग को उससे कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन आप याद रखें कि लॉरेंस बिश्नोई कोई दियारा, बिहार का गैंग नहीं है, यह ग्लोबल इंटरनेशनल गैंग हैं.

महाराष्ट्र में गृह मंत्रालय को लेकर शिवसेना-एनसीपी में जुबानी जंग, महायुति में विभागों के बंटवारे को लेकर BJP की बढ़ी टेंशन

पिछले रविवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए राम बाबू नाम के एक व्यक्ति ने को व्हाट्सऐप कॉल कर कहा था, पप्पू यादव से कहिए कि वो लॉरेंस साहब से माफी मांग ले. अगर वो माफी नहीं मांगते हैं, तो हम लोग उन्हें मारकर ही दम लेंगे. हम जिस मिशन पर आए हैं, उसे किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे’ जो लोग बीच में आएंगे..जाएंगे।’बार-बार कहा जा रहा है कि माफी मांग ले. हमलोग पटना पहुंच चुके हैं. हमलोगों को आर्डर मिला है. माफी मांग लेंगे तो हमलोग लौट जाएंगे. नहीं तो हमलोग तो इंतजार में हैं. जिस दिन मौका मिलेगा मार देंगे।

AAP विधायक को कोर्ट से लगा बड़ा झटका: 13 दिसंबर तक रिमांड पर भेजे गए नरेश बालियान, इस मामले में पुलिस करेगी पूछताछ

इससे पहले शुक्रवार 29 नवंबर को भी उन्हें आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी गई थी. वहाट्सऐप पर धमकी में लिखा गया था, आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास’. वहाट्सऐप पर धमाके का विडियो पप्पू यादव को भेजा कर कहा गया था कि तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे. पूर्णिया संसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपना आखिरी दिन का एंजाय कर लो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H