![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Numerology Predictions: अंक ज्योतिष में कुल 1 से 9 तक अंक दिए गए हैं (Numerology Predictions), और इन सभी का अपना-अपना महत्व है. किसी व्यक्ति की जन्मतिथि के अंकों को जोड़ने पर प्राप्त संख्या उसका मूलांक कहलाता है. ऐसा माना जाता है कि कुछ मूलांकों को जीवन में सफलता धीरे-धीरे मिलती है. जीवन के शुरुआती दौर में इन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
अधिकतर इन लोगों को सफलता प्राप्त करने के लिए 30 से 35 साल की उम्र तक इंतजार करना पड़ता है, लेकिन इसके बाद अचानक इनकी किस्मत चमकने लगती है. अगर 30 की उम्र के बाद सफलता प्राप्त करने वाले मूलांकों की बात करें, तो मूलांक 4, 6 और 8 ऐसे अंक माने जाते हैं, जिनके जातकों को जीवन में संघर्ष के बाद सफलता मिलती है.
मूलांक 4 (राहु का अंक)
जन्म तिथि: 4, 13, 22, 31
- ये लोग संघर्षशील होते हैं और 30 से 35 साल की उम्र के बाद जबरदस्त सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
- करियर में बदलाव के बाद इनकी आर्थिक स्थिति स्थिर होती है.
Numerology Predictions: मूलांक 6 (शुक्र का अंक)
जन्म तिथि: 6, 15, 24
- 30 साल की उम्र के बाद इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है.
- ये लोग फैशन, कला, फिल्म, व्यापार और क्रिएटिव फील्ड में सफल होते हैं.
मूलांक 8 (शनि का अंक)
जन्म तिथि: 8, 17, 26
- शनि के प्रभाव के कारण इनका शुरुआती जीवन संघर्षपूर्ण होता है.
- 30 से 35 साल की उम्र के बाद ये जबरदस्त उन्नति करते हैं.
- बिजनेस, राजनीति, कानून और सामाजिक कार्यों में सफल होते हैं.
- ग्रीष्मकालीन राजधानी में विकास ने पकड़ी रफ्तार! मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट में यूरोपियन वेजिटेबल उत्पादन को दिया जा रहा बढ़ावा
- ‘लट्ठ निकाल… तेरी ऐसी-तैसी कर दूंगा’, सिंचाई विभाग के SDO ने की किसान को कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश, अफसर की दबंगई का Video Viral
- जरा संभलकर… आगे अजगर घूम रहा है! 30 फीट लंबे सांप को खोजने शहर में लगाए गए पोस्टर, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम
- जहां पर भगवाधारी सरकार नहीं वहां… हैदराबाद MLA टी राजा ने की CM डॉ. मोहन की तारीफ, बोले- नाम बदलने का निर्णय लेने में चाहिए काफी दम
- ग्वालियर में कोचिंग जाने के दौरान छात्र लापता: मुरैना में पुलिस से कहा- मेरा अपहरण हुआ था
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें