Ratan Tata’s Will Details: देश के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का करीब 4 महीने पहले निधन हो गया था, जिसके बाद से लोग रतन टाटा की वसीयत को लेकर काफी चर्चा कर रहे थे. हाल ही में रतन टाटा की वसीयत खोली गई है, जिसमें कई खुलासे हुए हैं.
देश के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का करीब 4 महीने पहले निधन हो गया था, जिसके बाद से लोग रतन टाटा की वसीयत को लेकर काफी चर्चा कर रहे थे. हाल ही में रतन टाटा की वसीयत खोली गई है, जिसमें कई खुलासे हुए हैं.
देश के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का करीब 4 महीने पहले निधन हो गया था, जिसके बाद से लोग रतन टाटा की वसीयत को लेकर काफी चर्चा कर रहे थे. हाल ही में रतन टाटा की वसीयत खोली गई है, जिसमें कई खुलासे हुए हैं.
अब रतन टाटा की वसीयत में एक ऐसे शख्स का नाम भी शामिल है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. रतन टाटा ने अपनी वसीयत में इस शख्स के नाम 500 करोड़ की संपत्ति की है. आइए जानते हैं कौन है यह शख्स.
इस शख्स के नाम रतन टाटा के 500 करोड़
रतन टाटा ने अपनी वसीयत में 500 करोड़ की संपत्ति मोहिनी मोहन दत्ता के नाम की है. मोहिनी मोहन दत्ता के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. मोहिनी मोहन दत्ता जमशेदपुर की ट्रैवल सेक्टर की कारोबारी हैं. दत्ता का परिवार स्टैलियन नाम से ट्रैवल एजेंसी चलाता था.
2013 में इस एजेंसी का ताज सर्विसेज के साथ विलय हो गया, जिसके बाद स्टैलियन में दत्ता परिवार की 80% हिस्सेदारी हो गई. वहीं, बाकी 20% हिस्सेदारी टाटा इंडस्ट्रीज के पास थी. मोहिनी दत्ता टीसी ट्रैवल सर्विसेज की डायरेक्टर भी रह चुकी हैं.
रतन टाटा की पुरानी सहयोगी थीं मोहिनी मोहन दत्ता (Ratan Tata’s Will Details)
रतन टाटा के करीबी लोगों का कहना है कि दत्ता उनके पुराने सहयोगी थे. वह टाटा परिवार के भी करीबी थे. आपको बता दें कि दत्ता की एक बेटी ने 2024 तक 9 साल तक टाटा ट्रस्ट में काम किया. इससे पहले वह ताज होटल्स में काम करती थी.
अक्टूबर 2024 में रतन टाटा के अंतिम संस्कार के समय दत्ता के हवाले से मीडिया में कहा गया था कि वह रतन टाटा से पहली बार जमशेदपुर के डीलर्स हॉस्टल में मिले थे. तब रतन टाटा 24 साल के थे. दत्ता ने दावा किया था कि वे एक-दूसरे को 60 साल से जानते हैं.
- इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती से 40 लाख से ज्यादा की ठगी, आरोपी गिरफ्तार, सोना-चांदी और 4 दोपहिया वाहन जब्त
- निकले थे जिंदा, लौटे मुर्दा: काम निपटा के घर लौट रहे थे 2 दोस्त, दोनों को निगल गई मौत, जानिए ऐसा क्या हुआ…
- Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी पर HC का आदेश, वॉरेन एंडरसन समेत सभी आरोपियों पर जल्द सुनाएं फैसला
- Navratri 2025: नवरात्रि के अवसर पर यदि आप आस्था और पर्यटन का संगम देखना चाहते हैं, तो इन मंदिरों की यात्रा का बनाएं प्लान…
- MP TOP NEWS TODAY: जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास, नक्सलियों ने किया युवक का अपहरण, कुबेरेश्वर धाम में गैर हिंदुओं की NO एंट्री, दशहरा पर जलेगा सोनम रघुवंशी का पुतला, कूनो की पहली मादा चीता को मिला नया घर, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें